ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRIIMC Result 2018: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

IIMC Result 2018: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने दाखिले के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र आईआईएमसी की वेबसाइट जाकर अपना रिजल्ट iimc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  ज्ञात हो कि...

IIMC Result 2018: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Jun 2018 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने दाखिले के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र आईआईएमसी की वेबसाइट जाकर अपना रिजल्ट iimc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

ज्ञात हो कि IIMC अपने कैंपस में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन इंग्लिश जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन हिन्‍दी जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन रेडियो और टीवी जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन एडवर्टाइजिंग एंड पब्‍लिक रिलेशन, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन उड़ि‍या जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन उर्दू जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन मराठी जर्नलिज्‍म और पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन मलयालम जर्नलिज्‍म कोर्स कराता है। 

ऐसे चेक करें एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

स्टेप 1:  आईआईएमसी की वेबसाइट, iimc.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: रिजल्‍ट टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपने कोर्स के लिए एंट्रेंस दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पास हुए स्टूडेंट्स का रोल नंबर होगा

आईआईएमसी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 26 और 27 मई को हुए थे। इस साल नए सेमेस्‍टर की शुरुआत 1 अगस्‍त से होने की संभावना है।

माना जा रहा है कि एंट्रेंस टेस्ट में पास छात्रों को जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जा सकता है।

वहीं जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चयनित छात्रों की फाइनल लिस्‍ट जारी की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें