Hindi Newsएनसीआर न्यूज़If Laxmi and Ganesh can bring prosperity then include Allah Jesus says congress leader

अल्लाह को भी शामिल करें, 'नोट पर लक्ष्मी-गणेश' की मांग पर AAP से कांग्रेस नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर नई बहस को जन्म दे दिया है कि नोट पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर होनी चाहिए। भाजपा और कांग्रेस को केजरीवाल पर तंज कसा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Oct 2022 08:24 AM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर नई बहस को जन्म दे दिया है कि नोट पर लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां उन्हें पुराने बयानों की याद दिलाते हुए इसे यूटर्न की पराकाष्ठा बताया है तो कांग्रेस पार्टी को भी केजरीवाल का आइडिया पसंद नहीं आया है। कांग्रेस नेता सलमान सोज ने तो केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि ऐसा करने से समृद्धि आ सकती है तो अल्लाह, जीसस और गुरु नानक आदि को भी शामिल करना चाहिए। 

कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने ट्वीट करते हुए कहा, ''प्रिय अरविंद केजरीवाल, यदि लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो हमें और अधिक समृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध और महावीर को भी शामिल करना चाहिए।''

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान जाएं तो खुद को पाकिस्तानी भी कह सकते हैं। संदीप दीक्षित ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''वह बीजेपी और आरएसएस की बी टीम हैं। उनकी कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। यदि वह पाकिस्तान जाएं तो वह कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें।''

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर छापने की अपील की है। केजरीवाल ने सुझाव दिया कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हमारे साथ देवी-देवता का आशीर्वाद नहीं है  तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।''

केजरीवाल ने कहा, ''अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक-दो दिन में पत्र लिखूंगा।'' मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो एक मुस्लिम देश है और जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर मौजूद है।  उन्होंने सवाल किया, ''जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो हम क्यों नहीं? नए करेंसी नोटों पर ये चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें