ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRखुशखबरी: नोएडा एयरपोर्ट को मिल गया वह कोड, जिससे होगी टिकट की बुकिंग

खुशखबरी: नोएडा एयरपोर्ट को मिल गया वह कोड, जिससे होगी टिकट की बुकिंग

उत्तर प्रदेश में नोएडा के करीब जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को कोड नेम मिल गया है, जिसकी मदद से दुनियाभर में लोग टिकट बुक कर सकेंगे। जेवर एयरपोर्ट को DXN कोड दिया गया है।

खुशखबरी: नोएडा एयरपोर्ट को मिल गया वह कोड, जिससे होगी टिकट की बुकिंग
Sudhir Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नोएडाWed, 27 Sep 2023 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा के करीब जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को कोड नेम मिल गया है, जिसकी मदद से दुनियाभर में लोग टिकट बुक कर सकेंगे। जेवर एयरपोर्ट को DXN कोड दिया गया है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन की चीफ ऑपरेशन ऑफिसर किरण जैन ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तीन लेटर का कोड अलॉट किया गया है, जो DXN है।

एनसीआर का यह दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार के लिए बेहद महत्वाकांक्षी है। इसके तहत दशक के अंत तक इस एयरपोर्ट से सालाना 11 करोड़ लोग उड़ान भरेंगे। दिलचस्प यह है कि नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला कोड DXN, दुबई एयरपोर्ट के कोड से मिलता जुलता है। दुबई एयरपोर्ट का कोड DXB है।

अगले साल के अंत तक एयरपोर्ट से पैसेंजर फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) की ओर से एक बयान में कहा गया, 'एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू होते ही यह कोड ऐक्टिव हो जाएगा। इसकी मदद से यात्री गंतव्य की आसानी से पहचान कर पाएंगे।' 

क्यों महत्वपूर्ण है यह कोड
जिस तरह हर रेलवे स्टेशन का एक कोड नेम होता है उसी तरह हर एयरपोर्ट का भी एक यूनिक कोड होता है। यह उसकी ग्लोबल पहचान होती है। दुनिया में एक नाम के दो शहर हो सकते हैं, लेकिन दो एयरपोर्ट का एक कोड नहीं हो सकता है। यूनिक कोड होने से सफर करने वाले यात्रियों और फ्लाइट ऑपरेशन से जुड़े लोगों को आसानी होती है। कोड का इस्तेमाल टिकट बुकिंग, फ्लाइट शेड्यूल, सामान आवागमन से लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बातचीत तक के लिए होता है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े