ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRसीमा हैदर ने सुनाई अपनी पहली लव स्टोरी, कजिन से प्यार करने की मिली थी बड़ी सजा

सीमा हैदर ने सुनाई अपनी पहली लव स्टोरी, कजिन से प्यार करने की मिली थी बड़ी सजा

Seema Haider: एक इंटरव्यू के दौरान में सीमा हैदर ने बताया, 'मैं किसी को पसंद करती थी। उसका नाम जहीर था। वह मेरा कजिन (चचेरा भाई) था, उसे मैं बहुत पसंद करती थी। मेरे ही गांव का था।'

सीमा हैदर ने सुनाई अपनी पहली लव स्टोरी, कजिन से प्यार करने की मिली थी बड़ी सजा
Devesh Mishraलाइव हिन्दुस्तान,ग्रेटर नोएडाSun, 04 Aug 2024 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी हसीना सीमा हैदर की पहली लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने बताया कि शादी से पहले वह अपने एक चचेरे भाई को बहुत पसंद करती थी। दोनों एक ही गांव में रहते थे। वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन यह बात सीमा के रिश्तेदारों को पता चल गई। इसके बाद सीमा की जबरदस्ती गुलाम से शादी करा दी गई।

मैं जहीर को पसंद करती थी...
एक इंटरव्यू के दौरान में सीमा ने बताया, 'मैं किसी को पसंद करती थी। उसका नाम जहीर था। वह मेरा कजिन (चचेरा भाई) था, उसे मैं बहुत पसंद करती थी। मेरे ही गांव का था। यह बात सभी लोगों में फैल गई कि सीमा उसे पसंद करती है और शादी करना चाह रही है। इसके बाद मेरे मामू और चाचू मेरे अब्बू को डांटने लगे। उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी क्यों पैदा किए हो? इसे क्यों घर पर रखे हो?'

तब मिली थी बड़ी सजा
सीमा हैदर ने आगे बताया, 'इसके बाद मेरे चाचू और मामू ने मेरी शादी गुलाम हैदर से तय कर दी। हैदर मेरे घर से काफी दूर के थे। हैदर के बारे में मुझे कुछ नहीं पता था। शादी के बाद मैं हैदर के साथ गांव गई तब वहां मैं बहुत रोती थी। मुझे यह नहीं समझ आ रहा था कि मेरी गलती क्या है। मुझे सभी से नफरत हो गई। मुझे हमेशा के लिए मेरे गांव से निकाल दिया गया। मेरी यही सजा थी कि मैं कभी गांव नहीं जा सकती थी।'

गुड न्यूज वाला वीडियो भी वायरल
बीते दिनों सीमा हैदर का एक और वीडियो वायरल हुआ था। उसमें उसने बताया कि वह बहुत जल्दी एक गुड न्यूज देने वाली है। हालांकि उसने कहा कि इस बारे में अभी वह कुछ नहीं बताएगी। इससे पहले उसने एक रील शेयर कर लोगों से सवाल पूछा था कि अगर उसका बेटा या बेटी हुई तो क्या नाम रखेगी। ऐसे में यह बताया जा रहा है कि सीमा गर्भवती है और वह अपने पांचवें बच्चे को जन्म दे सकती है। हालांकि इसे लेकर सीमा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि सीमा कई देशों से होते हुए अपने आशिक सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। पाकिस्तान से वह अपने चारों बच्चों को लेकर भी आई है। उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर यहां कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।