ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRलव मैरिज, अवैध संबंध और खूनी खेल, डेढ़ माह पहले मां बनी पत्नी की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका; फिर...

लव मैरिज, अवैध संबंध और खूनी खेल, डेढ़ माह पहले मां बनी पत्नी की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका; फिर...

राजधानी दिल्ली में बिहार के रहने वाले एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भांजे के साथ मिलकर पत्नी के शव को बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

लव मैरिज, अवैध संबंध और खूनी खेल, डेढ़ माह पहले मां बनी पत्नी की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका; फिर...
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तान Sat, 03 Aug 2024 08:53 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में बिहार के रहने वाले एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भांजे के साथ मिलकर पत्नी के शव को बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। फिर उसने पत्नी के अपने नए प्रेमी के साथ भाग जाने की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार ने तीन साल पहले समस्तीपुर निवासी रेशमी से प्रेम विवाह किया था। दोनों मुंडका के बाबा हरिदास कॉलोनी में रहते थे। साथ में अनिल के माता-पिता भी थे। डेढ़ माह पहले रेशमी ने बेटे को भी जन्म दिया था, लेकिन अनिल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 19 जुलाई की रात को उसने अपनी पत्नी की डंडे से सिर फोड़कर हत्या कर दी। फिर उसने अपने भांजे अरुण को घर पर बुलाया और उन दोनों ने रेशमी की लाश को बोरे में भर दिया। इसके बाद वो बोरे को बाइक पर लादकर निजामपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर फेंक आए।

नाती के कपड़े लाने गई तो हुआ शक

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अनिल ने अपना नवजात बेटा अपनी सास सविता देवी को देते हुआ कहा कि उनकी बेटी रेशमी अपनी प्रेमी के साथ भाग गई है। सविता दो दिन बाद बच्चे के कपड़े लेने के लिए गई थी, कमरे को देखकर उसे दामाद अनिल पर कुछ शक हुआ। इसके बाद सविता ने मुंडका थाने में इसकी शिकायत दी। इस बीच सराय रोहिल्ला रेलवे पुलिस ने महिला की लावारिश शव की फोटो आसपास के थानों में भेज दी थी।

सविता देवी ने मुंडका थाने में बेटी की फोटो पहचान ली और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दामाद द्वारा बोले गए झूठ के विषय में बताया। इसके बाद दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुआ आरोपी अनिल और उसके भांजे अरुण को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।