दिल्ली एयरपोर्ट पर कैसे पासपोर्ट के धागे से पकड़ी गई कबूतरबाजी, गुरुग्राम से 2 एजेंट गिरफ्तार
पासपोर्ट के बदले हुए धागे से दिल्ली एयरपोर्ट पर कबूतरबाजी (Human Trafficking) का सच सामने आया है। इस मामले में एक शख्स डंकी रूट से अमेरिका चला गया था, जहां से उसे डिपोर्ट किया गया।
पासपोर्ट के बदले हुए धागे से दिल्ली एयरपोर्ट पर कबूतरबाजी (Human Trafficking) का सच सामने आया है। इस मामले में एक शख्स डंकी रूट से अमेरिका चला गया था, जहां से उसे डिपोर्ट किया गया। पुलिस ने गुरुग्राम से बलवान सिंह और दिल्ली से मदन लाल को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इन आरोपियों ने 20 लाख रुपये में शख्स को अमेरिका भेजा था। आरोपी बलवान पर सात और मदन लाल के खिलाफ एक कबूतरबाजी का मामला पहले से दर्ज है। मदन लाल से नौ पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं।
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, बीते 7 मई को करनाल निवासी मंदीप न्यूयॉर्क से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लौटा था। इमिग्रेशन जांच में अधिकारियों ने पाया कि वह जिस पासपोर्ट पर आया है, उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज है। उसके पासपोर्ट की सिलाई में इस्तेमाल धागा अलग होने के साथ-साथ उस पर लगी तस्वीर से भी छेड़छाड़ के साक्ष्य मिले। इस बाबत मामला दर्ज कर दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मंदीप को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बलवान सिंह नामक एजेंट ने उसे 20 लाख रुपये में अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था। बलवान ने उसे हवाना, लिमा और क्योटो भेजा। क्योटो से उसे मेक्सिको के रास्ते डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया। उसका असली पासपोर्ट एजेंट ने रख लिया था। वह अमेरिका में काम करने लगा, लेकिन वहां पुलिस ने आपराधिक मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अदालत ने उसे डिपोर्ट करने के आदेश दिए। इसके लिए बलवान ने उसका दूसरा पासपोर्ट तैयार किया था।