IAS बनने आए थे, दिल्ली के जलभराव ने मार डाला, दिल्ली हादसे के 10 बड़े अपडेट
एक तरफ जहां हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान सामने आ गई है तो वहीं पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है। जानिए मामले में अब तक क्या-क्या हुआ।
मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने रहे तीन छात्रों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में 2 छात्रा एक छात्र शामिल है। शनिवार शाम 7 बजे के करीब सूचना मिली थी कि राव आईएएस स्टडी सेंटर नाम के कोचिंग सेंटर में पानी भर गया है जिसमें बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जो आधी रात तक जारी रहा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानिए इस मामले से जुड़े अब तक के बड़े अपडेट
1.इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। इनमें से एक छात्र केरल का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी पहचान नेविन डाल्विन के तौर पर हुई है। वह पिछले 8 महीनों से सिविल सर्विस की तैयारी कर हहा था। इसके अलावा दिल्ली के जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था। इसके अलावा दोनों छात्राओं की पहचान 25 साल की तान्या सोनी और 25 साल की श्रेया यादव के तौर पर हुई है।
2. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’
3. बीजेपी इस पूरी घटना के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वहां जो हुआ वह कोई हादसा नहीं हत्या है। बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? पहले जो जांच बिठाई गई थी उसका क्या हुआ? ये छात्र देश का भविष्य हैं।" दिल्ली के मंत्रियों में वहां (घटना स्थल पर) जाने की हिम्मत नहीं है। आप लोग (दिल्ली सरकार) इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। लोग लगातार नाली साफ करने के लिए कह रहे थे, आप सरकार क्या कर रही थी? पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उनका (छात्रों का) क्या दोष है, जो दिल्ली पढ़ने आए हैं?''
4. पुलिस ने कहा कि जब पानी बढ़ने लगा तो कोचिंग सेंटर के अंदर लगभग 30 छात्र थे। उनमें से 13 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य लोग घटनास्थल से भाग गए।
5. मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमें शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की सूचना मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया। ऐसा लगता है कि भूतल में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए।’’
6. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटनास्थल का दौरा किया। दोनों नेताओं ने घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने नालियों की सफाई को लेकर लोगों की अपील को नजरअंदाज किया।
7. अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां कई छात्र मौजूद थे। उन्होंने बताया कि भूतल में बड़ी मात्रा में पानी भरा था और फंसे हुए विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का सहारा लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने पर वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा, जिससे बचाव अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
8. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु पर छात्रों ने रविवार सुबह भी दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। छात्र ने यह दावा किया कि आपदा प्रबंधन के लोगों ने उसे बताया है कि 8-10 लोग मारे गए हैं।
9. दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. डीसीपी ने कहा कि पुलिस उस दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां तीन लोगों की जान चली गई। “हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं।
10. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना करते हुए इस घटना को आप द्वारा की गई हत्या बताया। उन्होंने कहा, यह आपराधिक लापरवाही है। सवाल यह है कि जिम्मेदारी कौन लेगा। कई मौतें हुई हैं। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है। इसके लिए AAP जिम्मेदार है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।