Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Honour killing in ghaziabad : mother and brothers killed 19 year old girl who had-prepared for love marriage lover and his talk recorded

'भाई जहर का इंजेक्शन लाया है, आज रात ये मुझे मार देंगे', छात्रा की मौत से पहले प्रेमी के फोन में रिकॉर्ड हुईं बातें

19 वर्षीय छात्रा गुलफ्शा ने अपने प्रेमी समीर को पहला फोन बुधवार रात करीब नौ बजे किया और घरवालों द्वारा हत्या की साजिश रचने की बात बताई। इसके बाद दूसरा फोन रात में ही करीब तीन बजे किया था।

'भाई जहर का इंजेक्शन लाया है, आज रात ये मुझे मार देंगे', छात्रा की मौत से पहले प्रेमी के फोन में रिकॉर्ड हुईं बातें
Praveen Sharma गाजियाबाद | हिन्दुस्तान, Fri, 4 Nov 2022 04:03 AM
हमें फॉलो करें

गाजियाबाद नगर कोतवाली के कैला भट्टा में प्रेमी से नाता न तोड़ने पर मां और दो भाइयों ने मिलकर कथित तौर पर तकिये से मुंह दबाकर 19 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी। गुरुवार सुबह परिजन छात्रा के शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि प्रेमी पुलिस के पहुंच गया और हॉरर किलिंग का आरोप लगाया। पुलिस पूछताछ में देर शाम छात्रा के भाइयों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हत्यारोपी मां की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, कैला भट्टा की गली नंबर-4 में रहने वाली छात्रा गुलफ्शा का मस्जिद कंपाउंड डासना गेट निवासी समीर सलमानी से प्रेम प्रसंग था। छात्रा के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने ऐतराज जताया और छात्रा को हिदायत दी कि वह समीर से नहीं मिलेगी। इसके बावजूद गुलफ्शा और समीर का मिलना-जुलना जारी रहा।

समीर सलमानी का आरोप है कि बुधवार रात करीब नौ बजे गुलफ्शा ने उसे फोन करके बताया कि परिवार वालों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली है। भाई उसे मारने के लिए जहर का इंजेक्शन भी ले आया है। रात में घरवाले उसे मार डालेंगे। समीर के मुताबिक, उसने सोचा कि घरवाले ऐसा क्यों करेंगे। लिहाजा उसने सुबह होने पर पुलिस की मदद से उसे घर से निकलवाने की बात कह दी।

कॉल चालू थी, कमरे में आए घरवालों की बात हो गई रिकॉर्ड : समीर सलमानी का कहना है कि रात करीब तीन बजे गुलफ्शा ने उसे फिर से फोन किया। उसने दोहराया कि आज उसकी मौत निश्चित है। घरवाले उसे तीन दिन से तड़पा रहे हैं। समीर के मुताबिक, इसी बीच गुलफ्शा के भाई और मां उसके कमरे में आ गए उसके साथ मारपीट करने लगे। कॉल चालू थी, लिहाजा परिजनों की बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मां शमशीदा तथा भाइयों तौहीद और मोहीद उर्फ दानिश ने गुलफ्शा की हत्या कर दी।

छात्रा ने अपने प्रेमी को पहला फोन बुधवार रात करीब नौ बजे किया और घरवालों द्वारा हत्या की साजिश रचने की बात बताई। इसके बाद दूसरा फोन रात में ही करीब तीन बजे किया। पुलिस का कहना है कि अगर समीर पुलिस को सूचना दे देता शायद छात्रा की जान बच सकती थी।

शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे परिजन

परिजन गुरुवार सुबह गुलफ्शा की प्राकृतिक मौत होने की बात कहकर उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी करने लगे। इसी बीच समीर ने हॉरर किलिंग का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में शिकायत दे दी। कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने एफएसएल की टीम से भी मौका-मुआयना कराया।

युवक ने पुलिस टीम को सौंपी तीन रिकॉर्डिंग

समीर ने गुलफ्शा से बातचीत की तीन कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी हैं। उसमें छात्रा कह रही है कि उसका भाई उसे मारने के लिए जहर का इंजेक्शन लाया है। आज रात उसकी हत्या कर दी जाएगी। प्लीज उसे बचा लो। कॉल रिकॉर्डिंग में गुलफ्शा समीर के आगे गिड़गिड़ाते हुए घर से ले जाने की बात कह रही है। कॉल रिकॉर्डिंग में परिजन कह रहे हैं कि गला दबाकर इसे मार दो।

छोटी बहन ने परिजनों से कहा था, दीदी को मत मारो

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुलफ्शा के पिता नन्हें खां पैरेलाइज्ड हैं। मां और भाइयों को शक था कि गुलफ्शा दो-चार दिन में प्रेमी के साथ चली जाएगी। बदनामी के डर से उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। बुधवार रात भाई मौहीद और मां शमशीदा ने गुलफ्शा के हाथ पकड़े और तौहीद ने तकिये से मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान गुलफ्शा की छोटी बहन ने परिजनों से गुहार लगाई थी वह दीदी को न मारें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें