hindu girl attacked 9 times with sword by muslim man in modinagar ghaziabad ncr ट्यूशन जा रही हिंदू छात्रा पर मुस्लिम 'अंकल' ने किए तलवार से 9 वार, लड़की के पिता का दोस्त है हमलावर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़hindu girl attacked 9 times with sword by muslim man in modinagar ghaziabad ncr

ट्यूशन जा रही हिंदू छात्रा पर मुस्लिम 'अंकल' ने किए तलवार से 9 वार, लड़की के पिता का दोस्त है हमलावर

लड़की के शरीर पर हमले के नौ निशान हैं। सिर, गर्दन और हाथ में गंभीर घाव हैं। कोहनी की हड्डी में फ्रैक्चर भी है। छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी शौकीन, संजय उपाध्याय के मकान के सामने ही रहता है।

Praveen Sharma मोदीनगर (गाजियाबाद)। हिन्दुस्तान, Fri, 6 Oct 2023 12:25 PM
share Share
Follow Us on
ट्यूशन जा रही हिंदू छात्रा पर मुस्लिम 'अंकल' ने किए तलवार से 9 वार, लड़की के पिता का दोस्त है हमलावर

गाजियाबाद के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में गुरुवार शाम ट्यूशन जा रही नौवीं क्लास की एक 16 वर्षीय छात्रा पर एक मुस्लिम व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से बीच सड़क पर तलवार से ताबड़तोड़ नौ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा की चीखें सुनकर बचाने आए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर छात्रा के पिता का दोस्त है। अभी घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो वह रास्ते में पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी संजय उपाध्याय अपनी पत्नी नीरू और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। वह रंगाई-पुताई का काम करते हैं। संजय की 15 वर्षीय बेटी दिव्या कॉलोनी में ही एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है। गुरुवार शाम वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तो रास्ते में पीछे से एक व्यक्ति आया और उसने लड़की पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। तलवार से सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार से दिव्या बुरी तरह लहूलुहान हो गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, दिव्या के शरीर पर हमले के नौ निशान हैं। सिर, गर्दन और हाथ में गंभीर घाव हैं। कोहनी की हड्डी में फ्रैक्चर भी है। बताया गया कि छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी शौकीन, संजय उपाध्याय के मकान के सामने ही रहता है और संजय के साथ ही काम करता है। इस संबंध में डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोपी को पकड़कर लोगों ने पीटा : तलवार से छात्रा पर हमला होने के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने आरोपी शौकीन को पकड़कर पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। शौकीन ने तलवार को पास के ही तालाब में फेंक दिया।

खून से सड़क लाल हो गई : शौकीन ने दिव्या पर ताबड़तोड़ तलवार से वार किए थे। दिव्या के शरीर से खून की धार निकल गईं, जिस कारण कॉलोनी की सड़क पूरी तरह से लाल हो गई। घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में बताया जा रहा है।

खाना देने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही

बताया जा रहा है कि शौकीन पौने 4 बजे के आसपास संजय के घर पहुंचा और दिव्या से खाना मांगा। दिव्या ने उसे खाना दे दिया। इसके बाद खाने को लेकर उनमें कुछ विवाद हो गया। इसके बाद दिव्या ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकल गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह छात्रा की गतिविधियों पर नजर रखता था और उसे टोकता रहता था। वह उसके परिजनों से भी दिव्या को स्कूल भेजने से मना करता था।

ईंट मारकर हमलावर को भगाया

जगतपुरी कॉलोनी में गुरुवार शाम छात्रा की जान एक स्थानीय युवक की बहादुरी के कारण बच गई। यदि युवक हमलावर शौकीन को ईंट मारकर न भागता तो वह छात्रा को मौत के घाट उतार देता। शौकीन के सिर पर छात्रा पर हमला करने का जुनून सवार था। छात्रा पर हमले के दौरान स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। किसी की भी छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं हुई। इसी बीच कॉलोनी में ही रहने वाले टोनी नामक युवक ने सड़क पर पड़ी ईंट हमलावर पर दे मारी। ईंट लगने के बाद लोगों ने शौकीन का पीछा करने शुरू कर दिया।

अंकल प्लीज मुझे छोड़ दो

शौकीन, छात्रा के पिता संजय का बेहद करीबी था और दोनों साथ काम करते थे। शौकीन का संजय के घर बहुत आना-जाना था और शौकीन खाना भी अधिकांश समय वहीं खाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शौकीन ने जैसे ही दिव्या पर हमला किया तो उसने छोड़ने के लिए मिन्नतें करते हुए कहा कि अंकल आप तो मुझे बेटी की तरह मानते हो फिर मुझ पर क्यों हमला कर रहे हो।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा

हिंदू छात्रा पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा हमले करने की सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

हिरासत से भागने के दौरान मुठभेड़ में हुआ घायल

मोदीनगर में किशोरी पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी शौकीन को गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे मेडिकल के लिए सीएचसी मोदीनगर ले गई थी। सीएचसी का एक गेट बंद होने के कारण पुलिसकर्मियों द्वारा उसे गाड़ी से बाहर उतारकर पैदल ही अंदर ले जाया जा रहा था, तभी उसने मौका पाकर एक पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीन ली और भागने लगा। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस द्वारा शौकीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।