ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRहिमांशु भाऊ की GF अन्नू के निशाने पर थे दो और युवक, मिलने दिल्ली बुलाया लेकिन... पुलिस को जांच में क्या मिला

हिमांशु भाऊ की GF अन्नू के निशाने पर थे दो और युवक, मिलने दिल्ली बुलाया लेकिन... पुलिस को जांच में क्या मिला

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड अन्नू थनखड़ के निशाने पर दो और युवक भी थे, उसने उन्हें मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था। वहीं, अभी तक फरार अन्नू का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

हिमांशु भाऊ की GF अन्नू के निशाने पर थे दो और युवक, मिलने दिल्ली बुलाया लेकिन... पुलिस को जांच में क्या मिला
Sneha Baluniहेमंत कुमार पांडेय,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 06:25 AM
ऐप पर पढ़ें

राजौरी गार्डन स्थित रेस्तरां में अमन नाम के युवक की हत्या में नया खुलासा हुआ है। अमन को जिस युवती ने बुलाया था, उसके निशाने पर दो और युवक भी थे, लेकिन योजना विफल हो गई थी। वहीं, अभी तक फरार युवती का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। गत 18 जून को डॉन भाऊ की गर्लफ्रेंड अन्नू ने अमन को राजौरी गार्डन स्थित रेस्तरां में बुलाया था। फिर, हिमांशु भाऊ के दो शूटर ने अमन को गोलियों से भून दिया। इस दौरान अन्नू मौके से फरार हो गई थी। स्पेशल सेल ने दोनों हमलावरों को सोनीपत में मुठभेड़ में मार गिराया है।

अलग-अलग नाम से 20 आईडी बनाई 

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की कई टीमें कर रही है। अन्नू के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच हुई। उसने अलग-अलग नाम से इंस्टाग्राम पर 20 आईडी बनाई हुई थी। इंस्टाग्राम की तीन आई आईडी में अमन के अलावा चंडीगढ़ और पानीपत के भैंसवाल गांव के दो युवकों के बारे में जानकारी मिली। जांच में सामने आया था कि अन्नू इन दोनों युवकों से अलग-अलग नाम से संपर्क किया था। उन्हें जनवरी में प्रेम जाल में फंसाया था और फोन नंबर आदि भी ले लिया था। अन्नू ने इन्हें दिल्ली बुलाया था, लेकिन दोनों नहीं आए थे।

दिल्ली आने से इनकार किया 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों से फोन पर बात की गई। वे इस खुलासे के बाद इतने डर गए कि दिल्ली आने से मना कर दिया। युवकों ने बताया कि मई में उनकी एसयूवी में जीपीएस भी मिला था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि जीपीएस किसने लगाया था। अन्नू के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्हें शक है कि नजर रखने के लिए हिमांशु भाऊ ने जीपीएस लगाया था। पानीपत निवासी युवक ने यहां तक बताया कि इंस्टाग्राम पर अन्नू ने उसे होटल में साथ रहने तक के लिए बुलाया था, लेकिन उसकी हरकतें देखकर शक हो गया और उसने मना कर दिया था।

हिमांशु से बात करने के लिए फोन ऑन किया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजौरी गार्डन में हत्या के बाद अन्नू गायब हो गई। वह कटरा पहुंची और रेलवे स्टेशन के पास होटल ढूंढ़ने लगी। होटल प्रबंधन ने कम उम्र देखकर कमरा नहीं दिया, लेकिन उसी होटल में मध्य प्रदेश के एक परिवार से निवेदन कर वह एक रात उनके साथ रुकी। अगले दिन 20 जून को वह पर्यटन विभाग के होटल में कमरा लेने के लिए गई, लेकिन वहां भी प्रबंधन ने पहले परिवार से बात कराने को कहा। अन्नू ने होटल प्रबंधन से कहा कि मोबाइल का इंटरनेट खत्म हो गया और बैलेंस भी नहीं है। फिर होटल के वाईफाई से व्हाट्सऐप कॉल विदेशी नंबर पर किया। फिर होटल वालों को भाई बता कर बात कराई। दरअसल, युवती ने हिमांशु भाऊ से बात कर आगे के निर्देश लिए।

48 युवकों के संपर्क में थी

जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अन्नू इंस्टाग्राम के जरिए 48 और युवकों के संपर्क में थी, लेकिन इन युवकों की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी नहीं मालूम हो पाया है कि हिमांशु इन युवकों के साथ क्या करना चाहता था। पुलिस इसके लिए अन्नू की गिरफ्तारी का इंतजार कर रही है। जांच में मालूम हुआ है कि इन युवकों का हिमांशु भाऊ के किसी जानकार से विवाद चल रहा था। इसलिए उसने हत्या की योजना बनाई थी।