बेटे के सामने बहू का चुन्नी से घोंटा गला, हैवान ससुर ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला; फिर...
गुरुग्राम में एक ससुर ने अपनी बहू को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। अपने बेटे की आंखों के सामने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद पुलिस को फोन करके खुद ही वारदात की जानकारी दी।
गुरुग्राम में एक ससुर ने अपनी बहू को खौफनाक मौत दी है। वहीं इस दौरान उसका बेटा अपने पिता को रोकने की बजाय चुपचाप पूरे मंजर को देख रहा था। मर्डर के बाद 59 साल के देवेंद्र माथुर ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपनी बहू की हत्या कर दी है। कुछ ही मिनटों में पुलिस माथुर के तीन मंजिला घर पर पहुंच गई। वह और उनका बेटा दरवाजा खुला छोड़ डाइनिंग टेबल पर बैठे उनके आने का इंतजार कर रहे थे। यह घटना मंगलवार सुबह 11.40 बजे की है।
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र ने दावा किया कि उसने अपनी 24 साल की बहू अमिता देवी को डंडे से मारा और जब वह बेहोश हो गई, तो उसने अपने बेटे मुकुल (25) की मौजूदगी में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश बागरी ने कहा, 'जब हमने पूछा कि उसने उसे क्यों मारा, तो (देवेंद्र) ने अमिता पर शक जताया। वहीं मृतका के पिता ने दावा किया कि देवेंद्र ने उनकी बेटी से अनुचित व्यवहार किया और जब उसने विरोध किया, तो उसने उसे मार डाला।'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दोनों रिमांड पर हैं और हम उनसे फिर से पूछताछ करेंगे।' अमिता देवी सोनीपत के गोहाना की रहने वाली थीं। उसने 2017 में मुकुल से शादी की। दंपति के दो बच्चे हैं - एक छह साल की लड़की और एक चार साल का लड़का। मुकुल के एक पैर में पोलियो है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह (मुकुल) कोई काम नहीं करता। वह अपने पिता पर निर्भर है, जिन्होंने उसे गोद लिया था। जब पुलिस को घर के अंदर बिस्तर पर अमिता देवी का शव मिला, तो उसने पीच रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी।
एसएचओ बागरी ने बताया, 'उसकी बाहें चोटों के कारण नीली पड़ गई थीं। टी-शर्ट पर खून के धब्बे थे। चेहरे पर एक पॉलीथीन बैग था और गर्दन पर भूरे रंग का दुपट्टा बंधा हुआ था। उसे उस डंडे से पीटा गया था जिसका इस्तेमाल देवेंद्र अपने कुत्ते को टहलाते समय करता था। वह डंडा फर्श पर पड़ा था...' बुधवार को सेक्टर 7 में उनके तीन मंजिला घर की गली सुनसान थी। माथुर के घर पर ताला लगा हुआ था। टिंटेड खिड़कियां और बंद पर्दे घर को बाहरी लोगों नजरों से दूर रखे हुए थे। परिवार ने ऊपर की दो फ्लोर दो परिवारों को किराए पर दे रखी थीं। वे भी घटना के बाद चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।