Hindi Newsएनसीआर न्यूज़heavy rains in gurugram waterlogging traffic jams at many places problems to office school goers

गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव, जगह-जगह ट्रैफिक जाम में फंसे वाहन; ऑफिस-स्कूल जाने वालों को परेशानी

गुरुग्राम में गुरुवार सुबह तीन घंटे हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। ट्रैफिक जाम में वाहन फंसे हुए हैं या कछुए की चाल से आगे बढ़ रहे हैं। ऑफिस-स्कूल जाने वालों को दिक्कत।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टाइम्स, गुरुग्रामThu, 8 Aug 2024 03:49 AM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह तीन घंटे भारी बारिश हुई जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। खास तौर पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर स्ट्रेच, बसई और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया। दिल्ली की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे-48 (NH-48) और सोहना रोड पर भी भारी जाम की स्थिति देखने क मिली। खेड़की दौला और राजीव चौक के बीच एनएच-48 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यहां घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वाहन कछुए की रफ्तार से आगे चल रहे हैं।

वाहनों की धीमी रफ्तार के कारण उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें ऑफिस पहुंचना है। पीक ऑवर में स्थिति और भी खराब हो सकती है। इससे आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो सकती है। नरसिंहपुर के पास एनएच-48 से जुड़ी कॉलोनियों में रहने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि इस निचले इलाके की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हैं, जिससे स्कूल बसों के लिए यहां से बच्चों को ले जाना असंभव हो गया है।

खांडसा की 10वीं कक्षा की छात्रा अंजलि यादव ने कहा कि यह परेशानी दशकों से बनी हुई है और अधिकारियों ने इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है। उन्होंने कहा, 'हर मानसून में हमारी पढ़ाई प्रभावित होती है क्योंकि स्कूल बस स्टैंड तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।' निवासियों ने कहा कि यह स्थिति बार-बार आने वाले किसी बुरे सपने की तरह है। 

निवासी राकेश यदुवंशी ने कहा, पांच मिनट की बारिश से भी पूरे इलाके में पानी भर जाता है। मुझे ऑफिस जाना कैंसिल करना पड़ा और घर से काम करने का विकल्प चुनना पड़ा क्योंकि इस इलाके को पार करना मुश्किल है और मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए नाव की जरूरत पड़ती है।' लोगों ने बताया कि वाहनों को सर्विस लेन में पानी भर जाने के कारण देरी और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

सर्विस लेन में तीन गाड़ियां खराब हो गईं, जिससे जाम और बढ़ गया है। रोजाना आने-जाने वाली प्रिया मल्होत्रा ​​ने कहा, 'मैं यहां 45 मिनट से ज्यादा समय से फंसी हुई हूं। इस पानी से निकल पाना नामुमकिन है। मेरी कार सड़क के बीच में फंस गई है और अब मैं मदद का इंतजार कर रही हूं।' ऑफिस जा रहे दूसरे शख्स ने कहा, 'यह जलभराव सभी के लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है। मैं ट्रैफिक से बचने के लिए घर से जल्दी निकल गया था, लेकिन अब मैं फंस गया हूं और मुझे अहम मीटिंग के लिए देर हो जाएगी। अधिकारियों के बड़े-बड़े दावों का क्या मतलब है?' वहीं गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए नरसिंहपुर में कम से कम पांच पंप लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें