दिल्ली में किस-किस दिन होने वाली है भारी बारिश, IMD ने बता दी तारीख; येलो अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पूरे हफ्ते का हाल बताया है और किस किस दिन कैसी बारिश होगी इसकी भी जानकारी दी है। आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
कभी धूप कभी अचानक बारिश, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम ऐसी ही लुका छिपी खेलता नजर आ रहा है। आज यानी सोमवार को भी सुबह से आसमान बादल छाए रहे। तेज हवाएं चलीं और कुछ देर बारिश भी हुई लेकिन फिर धूप खिल गई। ऐसे में अब राजधानी में जोरदार बारिश कब होगी, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पूरे हफ्ते का हाल बताया है और किस किस दिन कैसी बारिश होगी इसकी भी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश होने के आसार है जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि कल यानी 6 अगस्त को गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। यह 8 अगस्त तक जारी रहेगी। ऐसे में मौसम विभाग ने इन तीनों दिन येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद तीन बारिश के साथ आंधी तूफान की आशंका जताई गई है।
6 अगस्त- इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य बारिश होने के आसार है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज चमक की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
7-8 अगस्त- आईएमडी ने 7 और 8 अगस्त के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
9 अगस्त- मौसम विभाग ने 9 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आंधी तूफान के भी आसार है लेकिन इसके लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
10 और 11 अगस्त- मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए भी हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना जताई है।