ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRदिल्ली में कई इलाकों में जोरदार बारिश, दो दिन रहना होगा सावधान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में कई इलाकों में जोरदार बारिश, दो दिन रहना होगा सावधान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी।

दिल्ली में कई इलाकों में जोरदार बारिश, दो दिन रहना होगा सावधान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Aditi Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 03 Aug 2024 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में आज फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है। इससे मौसम फिर सुहाना हो गया है और लोगों को उमसे से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही आज आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई थी। दिल्ली के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है जिसमें दो दिन येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक हर दिन बारिश के आसार हैं लेकिन दो दिन खास सावधान रहने की जरूरत है। 

मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज चमक की भी संभवना है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 34 और 33 डिग्री रहने की संभावना है। इससे पहले बुधवार शाम को भी दिल्ली में भारी बारिश हुई थी जिससे कई इलाकों में पानी भर गया था।

दिल्ली में किस-किस दिन बारिश के आसार?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 और 5 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दिन आंधी तूफान और बहुल हल्की से लेकर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री दर्ज की जा सकती है। इसके बाद 6 और 7 अगस्त को हल्की से मध्य बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके बाद फिर 8 और 9 अगस्त को हल्की बारिश होने के आसार हैं। 

इससे पहले उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक इमारत ढहने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे के साथ ही दिल्ली में बारिश के चलते मरने वालों की संख्या तीन हो गई, जबकि शहर में अलग-अलग घटनाओं में इतने ही लोग घायल हुए हैं। बुधवार की शाम भारी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जबकि प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और लोग फंसे रहे।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रात साढ़े आठ बजे जब इमारत ढही तो अनिल कुमार गुप्ता उसके अंदर थे। उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार की रात साप्ताहिक बाजार में गई 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन वर्षीय पुत्र प्रियांश फिसलकर पानी से भरे नाले में डूब गए। यह घटना रात करीब आठ बजे खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई।

भाषा से इनपुट