दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम मिजाज बदल गया है। तेज आंधी के बाद कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इससे दिल्ली वालों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जातई थी। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। शनिवार को पूरे दिन लोगों को गर्मी से उमसभरी गर्मी झेलनी पड़ी, लेकिन फिर शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। फिलहाल दिल्ली नोएडा के कई इलाकों में बारिश हो रही है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
मौसम विभाग ने आज से लेकर 2 जुलाई तक मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है जिसमें कुल तीन दिन येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें आज यानी 27 जुलाई के अलावा 30-31 जुलाई को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारि किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर 2 जुलाई तक सभी दिन बारिश के आसार हैं लेकिन 30 और 31 जुलाई को खास सतर्क रहने की जरूरत है। इन दोनों दिन गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
इस-इस दिन आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 और 29 जुलाई को आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 30 और 31 जुलाई को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक और दो जुलाई को भी झमाझम बारिश की संभावना जताई है लेकिन इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई थी जिससे जलभराव हो गया और भारी जाम लग गया। दिल्ली में बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हिस्सों में से एक मिंटो रोड पर सुबह-सुबह जलभराव हो गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सड़क पर भरा पानी बह गया और उसे यातायात के लिए भी खोल दिया गया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री कम है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।