दो दिन की गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन आंधी के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं और सड़कों पर जाम लग गया है। 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण डीएनडी पर एक साइन बोर्ड गिर गया। इस कारण वहां लंबा जाम लग गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निजामुद्दीन पुल के पास सोलर पैनल गिर गया। वहीं इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर से सराय काले खां की तरफ जाने वाले रास्ते में भी पेड़ गिर गया है। इस कारण लोग जाम में फंसने को मजबूर हो गए हैं।
मौसम विभाग ने बुधवार से तापमान में गिरावट की बात कही थी। इसके साथ ही बारिश का भी अनुमान था। बुधवार दोपहर के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बादल छा गए और शाम होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद के लोनी इलाके में तेज हवा के कारण एक पेड़ 33 केवी की लाइन पर गिरा गया, जिससे चार सब स्टेशन बाधित हुए हैं। वहीं नोएडा के कई सोसायटी में तेज आंधी के कारण गाड़ी से लेकर फ्लैट तक को नुकसान हुआ है। कई जगह पर पेड़ गिरने, गाड़ियां पलटने और दीवार गिरने की सूचना है। लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद ऐसी आंधी देखने को मिली।
Noida: Delhi Noida Direct (DND) Flyway blocked after a billboard collapsed here following the rainfall and wind which lashed parts of Delhi-NCR this evening. No injuries were reported in the incident. pic.twitter.com/O3YMk0MDv9
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
मौसम विभाग, दिल्ली केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई और 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद बदले मौसम के कारण अगले कुछ दिन तक तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी में कम दवाब और नमी के साथ चलने वाली पुरवा हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर में 12 और 13 जून को बारिश का अनुमान है।
#WATCH Delhi-NCR experienced a change in weather when parts of the region received rainfall this evening. Visuals from Noida Sector 20 which received rainfall and wind. pic.twitter.com/j0QUdlhiUQ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
बता दें कि मॉनसून तमिलनाडु के कुछ इलाकों में दस्तक दे चुका है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तरी इलाकों के साथ ही मिजोरम के ज्यादातर हिस्सों, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कुछ इलाकों में मॉनसूनी बारिश हो रही है।