Hindi Newsएनसीआर न्यूज़haryana police sub inspector hakmuddin dies of heart attack in nuh

कौन हैं नूंह में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले सब-इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन

हरियाणा पुलिस के एक उप निरीक्षक की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले उतावर गांव के निवासी हकमुद्दीन बडकली चौक पर तैनात थे। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh एजेंसियां, नूंहMon, 28 Aug 2023 07:21 PM
share Share
Follow Us on

बृज मंडल यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सब-इंस्पेटर की सोमवार दोपहर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन के रूप में हुई है। सर्व जातीय हिंदू महापंचायत के शोभा यात्रा के आह्वान के मद्देनजर नूंह में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, उतावर गांव के निवासी हकमुद्दीन (47) बडकली चौक पर तैनात थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नगीना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन लाल ने बताया कि करीब 12:30 बजे उप निरीक्षक हकमुद्दीन को बेचैनी महसूस होने लगी। उन्होंने यह बात अपने साथियों से बताई तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। नगीना थाना प्रभारी ने बताया कि हकीमुद्दीन को नगीना थाना में एडिशनल एसएचओ का भी कार्यभार सौंपा गया था। वह नूंह के उटावड़ गांव के मूल निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है। वह करीब 18 साल की उम्र में पुलिस में भर्ती हुए थे। 

सोमवार को उनकी ड्यूटी बड़कली चौक पर आरएएफ के साथ लगी थी। इस दौरान उनके सीने में दर्द उठा। उन्हें तुरंत माडी खेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

इससे जिला पुलिस में गम का माहौल था। थाना प्रभारी ने बताया कि हकीमुद्दीन काम के प्रति हमेश सजग रहते थे। वह मामलों की बारीकी से जांच करते थे और पीड़ितों को उचित न्याय दिलाते थे। खबर लिखे जाने तक उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें