ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRगाजियाबाद में बनेगा हरनंदी पुरम टाउन, वेव सिटी का ले-आउट हुआ पास; जाने कहां तक पहुंचा काम ?

गाजियाबाद में बनेगा हरनंदी पुरम टाउन, वेव सिटी का ले-आउट हुआ पास; जाने कहां तक पहुंचा काम ?

गाजियाबाद में नई टाउनशिप बनाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए मीटिंगों के दौर पूरे हो चुके हैं। अब धरातल पर काम को अमलीजामा पहनाने की देरी है। लोगों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

गाजियाबाद में बनेगा हरनंदी पुरम टाउन, वेव सिटी का ले-आउट हुआ पास; जाने कहां तक पहुंचा काम ?
Ratan Guptaलाइव हिन्दुस्तान,एनसीआरMon, 05 Aug 2024 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 541 हेक्टेयर में हरनंदी पुरम नाम की एक टाउनशिप बनने जा रही है। जीडीए की बैठक में इस टाउनशिप को बनाने की योजना को लेकर बातचीत हो गई है। जीडीए बोर्ड की यह बैठक मेरठ के मंडलायुक्त ने ली थी। बताया जा रहा है नई टाउनशिप योजना को लेकर हुई इस बैठक में अधिकतर मांगों को मंजूरी दे दी गई है। योजनाओं को सही समय पर और तेजी से पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी और सलाहकार फर्म नियुक्त किए जा रहे हैं।

बैठक में जितने भी प्रस्ताव पास किए गए थे, उनमें से अधिकतर को स्वीकृति मिल गई है। वेव सिटी का संसोधित ले-आउट भी पास कर दिया गया है इसी के साथ अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना से 3 हजार से अधिक आवंटियों को फायदा होगा। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि देरी से खरीदी करने वाले लोगों को ज्यादा भुगतान न करना पड़े। 

जीडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े फ्लैट की कीमत एक साल तक नहीं बढ़ाई जाएगी, ताकि देर से खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे ना चुकाने पड़ें।  टाउन में सभी तरह की सुविधाओं की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। इसलिए होटल खोलने के लिए एक हजार वर्ग मीटर की सीमा खत्म कर दी गई है। यानी कोई भी इच्छुक होटल संचालक छोटे प्लॉट पर भी खोल सकेगा। लोगों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

विकास योजना को तय समय पर पूरा करने और उसकी उचित देख-रेख के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। योजनाओं को पूरा करने में इनको सही दिशा दिखाने के लिए सलाहकार फर्म भी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही कहा गया है कि दो हजार वर्ग मीटर या उससे अधिक बड़े भूखंड पर सभी नीलामी लगा सकेंगे। इसी के अलावा शमन शुल्क बकाया किस्तों में जमा कराया जा सकेगा।