ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकरिश्मा मेरी है, बारात ना लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान, हापुड़ में सिरफिरे ने दी दूल्हे को धमकी

करिश्मा मेरी है, बारात ना लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान, हापुड़ में सिरफिरे ने दी दूल्हे को धमकी

हापुड़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एकतरफार प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती के होने वाले दूल्हे को धमकी दी कि वह बारात लेकर ना आए नहीं तो वह बारात को श्मशान बना देगा।

करिश्मा मेरी है, बारात ना लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान, हापुड़ में सिरफिरे ने दी दूल्हे को धमकी
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,हापुड़Tue, 31 Jan 2023 03:24 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हापुड़ में एक युवक एकतरफा प्यार में इस कदर अंधा हो गया कि उसने युवती के होने वाले दूल्हे को पत्र लिखकर धमकी दे डाली। उसने युवती के होने वाले दूल्हे से बारात नहीं लाने की चेतावनी दी। इस सिरफिरे का पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरफिरे ने दूल्हे के घर के बाहर इस पत्र को लगा दिया। अब दूल्हे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामला सिंभावली इलाके के फरीदपुर गांव का है, जहां एक धमकी भरा पत्र दीवार पर चिपका पाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पत्र लिखने वाला शख्स दबंग है जिससे परिवार को खतरा पैदा हो गया है। 

दूल्हे के घर के बाहर लगाए पोस्टर में सिरफिरे ने कहा है- कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है... बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात को श्मशान बना दूंगा। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बारातियों को भी धमकी दी है। उसने कहा है कि जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो... वही बारात में आए। आरोपी ने आगे लिखा है- अभी तो यह हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। - यार डिफॉल्टर

पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोंटी सिंह की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जानी है। लेकिन बारात जाने से पहले ही एक सिरफिरे ने दूल्हे के गांव पहुंच कर धमकी भरे पर्च चिपका दिए। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरी तरह दूल्हे और उसके परिवार के साथ है।

वहीं एक अन्य घटना में गाजियाबाद जिले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के फार्म हाउस में आयोजित सगाई समारोह में मेहमान बनकर आया चोर दूल्हे के पिता का बैग चोरी करके ले गया। बैग में चार लाख रुपये और जेवर रखे थे। घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर उनमें कैद मिला। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से चोर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

हैवेल्स कंपनी से सेवानिवृत्त इंद्रेश त्यागी सेक्टर-11 विजय नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अंकित त्यागी की मंगलवार को शादी है। बरात गाजियाबाद में ही जानी है। बीती रात अकबरपुर बहरामपुर स्थित डीके फार्म हाउस में उनके बेटे का सगाई समारोह था। इस दौरान उनके पास एक बैग था, जिसमें उपहार तथा खुद के पैसे मिलाकर चार लाख रुपये, एक जोड़ी कुंडल, अंगूठी और पायल थे। रात के वक्त जब वह फार्म हाउस में बनी स्टेज पर चढ़ने के लिए जूते उतार रहे थे, तभी एक चोर आया उनका बैग साफ कर दिया। घटना के बाद सगाई समारोह में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी लगने पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस मौके पर पहुंची औरस जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर घटना उसमें कैद मिली। पुलिस के मुताबिक बैग उड़ाने वाला शख्स मेहमानों की तरह नए जैसे कपड़े पहनकर आया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर चोर को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें