ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुलाई से शुरू होगा प्रसन्नता पाठ्यक्रम

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुलाई से शुरू होगा प्रसन्नता पाठ्यक्रम

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय में धरना खत्म करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आगामी अकादमिक सत्र से 'प्रसन्नता पाठ्यक्रम' लाने की बुधवार को घोषणा...

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुलाई से शुरू होगा प्रसन्नता पाठ्यक्रम
नई दिल्ली | एजेंसीWed, 20 Jun 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय में धरना खत्म करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आगामी अकादमिक सत्र से 'प्रसन्नता पाठ्यक्रम' लाने की बुधवार को घोषणा की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 'प्रसन्नता पाठ्यक्रम' तैयार है और दो जुलाई को दलाई लामा इसका शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में जुलाई से नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के करीब आठ लाख छात्रों को यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।

केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री सिसोदिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इस पाठ्यक्रम के अंतिम मसौदे को मंजूरी दी गई थी।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वहां पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे प्रसन्नता कोर्स चला रहे हैं, लेकिन वे इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे जितने दिल्ली सरकार ने अपने 1000 स्कूलों के लिए चलाने की योजना बनाई है। 

सिसोदिया ने कहा कि इस साल जनवरी से इस पाठ्यक्रम पर काम शुरू किया गया था और 35 से 40 विशेषज्ञों के दल ने इस पर काम किया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें