ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRगुरुग्राम में पालम विहार-द्वारका सेक्टर-21 तक दौड़ेगी मेट्रो, 3 जगह होंगे इंटरचेंज; यहां बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम में पालम विहार-द्वारका सेक्टर-21 तक दौड़ेगी मेट्रो, 3 जगह होंगे इंटरचेंज; यहां बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम में पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोड़ने को मेट्रो विस्तार परियोजना की तैयारी तेज हो गई है। एचएमआरटीसी ने इस प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट को अंतिम रूप के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

गुरुग्राम में पालम विहार-द्वारका सेक्टर-21 तक दौड़ेगी मेट्रो, 3 जगह होंगे इंटरचेंज; यहां बनेंगे स्टेशन
Praveen Sharmaगुरुग्राम। हिन्दुस्तान Sat, 03 Aug 2024 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम में पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोड़ने के लिए मेट्रो विस्तार परियोजना की तैयारी तेज हो गई है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) ने इस प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट को अंतिम रूप के लिए काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि हरियाणा सरकार इस रूट को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। एचएमआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस रूट पर आखिरी मेट्रो स्टेशन के स्थान पर चर्चा की जा रही है।

एचएमआरटीसी के अनुसार, आखिरी स्टेशन बिजवासन रेलवे स्टेशन के करीब बनाया जाए या द्वारका अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के पास, इस पर ही मंथन किया जा रहा है। स्थान फाइन होते ही इस परियोजना के एलाइनमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा और मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

दिल्ली मेट्रो से आई गुड न्यूज, इस नए कॉरिडोर का पहला सेक्शन तैयार; इन इलाकों को होगा फायदा

1687 करोड़ की लागत आएगी : एचएमआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने के लिए मेट्रो विस्तार परियोजना को हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2022 में मंजूरी दी गई थी। इस मेट्रो रूट के निर्माण पर करीब 1687 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से 1541 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार वहन करेगी। शेष राशि केंद्र सरकार देगी। अधिकारियों के अनुसार, आखिरी स्टेशन का चयन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

तीन इंटरचेंज बनाने का प्रस्ताव

इस प्रस्तावित मेट्रो रूट के पालम विहार स्टेशन पर गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा दूसरा इंटरचेंज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के आईईसीसी स्टेशन और तीसरा इंटरचेंज द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर होगा। इस कॉरिडोर की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट के मेट्रो स्टेशन चौमा गांव, सेक्टर 110-ए, सेक्टर 111, द्वारका में सेक्टर-28, आईईसीसी और अंत में द्वारका सेक्टर-21 में प्रस्तावित किए गए हैं। यह मेट्रो पालम विहार में गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना से जुड़ेगी। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा।