5 दिन पहले टूटी थी कुल्हे की हड्डी, एक जगह पड़ी थी बुजुर्ग महिला, लगी आग और उठा ले गई मौत
सोहना अनाज मंडी स्थित एक दुकान में शनिवार तड़के आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्ग महिला की स्टोरी बेहद पीड़ादायी है।
कहते हैं मदद का इंतजार बेहद पीड़ादायी होता है। ऐसी घटना गुरुग्राम के सोहना में घटी है। सोहना अनाज मंडी में देर रात एक चाय की दुकान में आग लग गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। 5 दिन पहले फिसलकर गिरने से इस बुजुर्ग महिला की कुल्हे की हड्डी टूट गई थी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया और महिला की डेड बॉडी को मोर्चरी में भिजवाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जिंदा जलकर मौत
बताया जाता है कि 70 वर्षीय वृद्धा कस्तूरी दुकान में चाय बेचकर किसी तरह अपना जीवन गुजारती थी। पांच दिन पहले ही दुकान के बाहर उसका पैर फिसल गया था। इससे उसकी कुल्हे की हड्डी टूट गई थी। अब वह असहाय थी और दूसरों की दया पर निर्भर थी। वह दिन रात एक ही जगह फर्श पर लेटी रहती थी। आसपास के दुकानदार ही कस्तूरी को खाने पीने की सामग्री देते थे। दुकानदार ही कस्तूरी को दवा की गोलियां भी लाकर दे रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को देर रात रात दुकान में अचानक आग लग गई।
मौके पर ही मौत
बताया जाता है कि दुकान में 15 मिनट के अंतराल में दो धमाके हुए। मजदूरों आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जब तक अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचती। उससे पहले दुकान में रखा 80 फीसदी सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान के अंदर रहने वाली 70 वर्षीय वृद्व महिला जिंदा जल गई थी जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी। अग्निशमन विभाग की मौके पर पहुंची दो गाड़ियों से आग को करीब 40 मिनट में काबू किया।
कैसे लगी आग?
अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी जयबीर भडाना ने बताया कि आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। जब तक वहां पहुंचते, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक कस्तूरी के झुलसे शव को एंबुलेंस में रखवाया। दुकान में रखे 14-14 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर आग लगने के दौरान 15 मिनट के अंतराल में फट गए। दोनों ही सिलेंडर फर्श पर गिरे होने के कारण उनके फटे हिस्से दुकान में रहे, जिससे आसपास लगती अन्य दुकानों तक आग नहीं पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।