गुरुग्राम में बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 1 की मौत, 2 लोग घायल; फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ हंगामा
गुरुग्राम में कांवड़ लेकर जाते वक्त एक डंपर ने कथित तौर पर रात 3 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिखोपुर कट के पास कांवड़ियों की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार तड़के हुई तीन कांवड़िए सड़क दुर्घटना का शिकार बन गए। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल कांवड़ियों को रामपुरा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, डाक कांवड़ लेकर जाते वक्त मिट्टी लदे डंपर ने कथित तौर पर बुधवार तड़के 3 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिखोपुर कट के पास कांवड़ियों की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो कावंड़ियों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने रात में हाईवे को जाम कर जमकर हंगामा किया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तीन घंटे की मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।