गुरुग्राम : शोक सभा के दौरान भाजपा और करणी सेना के नेता सूरज पाल अम्मू पर हमला, FIR दर्ज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और करणी सेना के नेता सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) पर गुरुग्राम में एक शोक सभा के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

इस खबर को सुनें
हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और करणी सेना के नेता सूरज पाल अम्मू (Suraj Pal Ammu) पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस संबंध में सोहना सिटी थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, अम्मू के दोस्त पवन वर्मा ने एक धर्मशाला में शोक सभा के दौरान करीब 4.45 बजे भाजपा नेता को रिवॉल्वर की बट से मारा। अम्मू ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसकी संपत्ति हड़प ली है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की है।
सोहना सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1 बी) (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि गहनता से इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सूरज पाल अम्मू ने कुछ साल पहले बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसके बाद से ही अम्मू सुर्खियों में आए थे। फिल्म के विरोध के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।