ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRपर्यावरण अनुकूल इस व्यवस्था से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जरूरत हुई 3 गुना कम

पर्यावरण अनुकूल इस व्यवस्था से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जरूरत हुई 3 गुना कम

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने ग्रीन पार्क और द्वारका में पर्यावरण अनुकूल अंतिम संस्कार की व्यवस्था शुरू की है जिसमें संस्कार के पारम्परिक तरीके से कम लकड़ी की आवश्यकता होती...

पर्यावरण अनुकूल इस व्यवस्था से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की जरूरत हुई 3 गुना कम
नई दिल्ली | एजेंसीTue, 21 Aug 2018 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने ग्रीन पार्क और द्वारका में पर्यावरण अनुकूल अंतिम संस्कार की व्यवस्था शुरू की है जिसमें संस्कार के पारम्परिक तरीके से कम लकड़ी की आवश्यकता होती है। 

दक्षिणी दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला ने लोगों से इस नए प्रतिष्ठान का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी। 

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि 'मोक्षदा ग्रीन क्रिमेशन सिस्टम' तापमान और लपटों के चारों ओर वायु के संचार को नियंत्रित करता है। 

उन्होंने बताया कि एसडीएमसी ने ग्रीन पार्क और द्वारका सेक्टर-24 में मोक्षदा ग्रीन क्रिमेशन सिस्टम की दो इकाइयों को शुरू कर दिया है। यहां अंतिम संस्कार में 150 किलोग्राम लकड़ी की जरूरत होती है, जबकि पारम्परिक तरीके में 450 किलोग्राम लकड़ी की जरूरत होती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें