ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRग्रेनो में ट्रेनी दरोगा पर कैब चालक से लूटपाट का आरोप, बचाने के चक्कर में डीसीपी समेत 4 नप गए

ग्रेनो में ट्रेनी दरोगा पर कैब चालक से लूटपाट का आरोप, बचाने के चक्कर में डीसीपी समेत 4 नप गए

Greater Noida Crime News: कैब चालक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना में ट्रेनी दरोगा के शामिल होने पर कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी को ट्रेनी दरोगा को बचाने का प्रयास करने का आरोप है।

ग्रेनो में ट्रेनी दरोगा पर कैब चालक से लूटपाट का आरोप, बचाने के चक्कर में डीसीपी समेत 4 नप गए
Krishna Singhहिन्दुस्तान,ग्रेटर नोएडाThu, 08 Aug 2024 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा में एक कैब चालक के साथ मारपीट करने और उससे रुपए लूटने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक को नौकरी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। यही नहीं आरोपी ट्रेनी दरोगा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यही नहीं मामले में आरोपी को बचाने के आरोप में कई अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) को उनके पद से हटा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैब चालक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना में ट्रेनी दरोगा के शामिल होने पर कोतवाल को निलंबित किया गया। कोतवाल और चौकी प्रभारी को पता चला कि घटना में ट्रेनी दरोगा शामिल है तो उसे बचाने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इसी का खामियाजा कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी और एक अन्य दरोगा को भुगतना पड़ा। इस घटना को लेकर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया गया।

दिल्ली से कैब चालक तीन अगस्त की रात करीब 1:00 बजे ग्रेनो वेस्ट में महिला को छोड़ने पहुंचा था। इस बीच गौर सिटी सोसाइटी के बाहर महिला को कैब से नीचे उतरते समय ट्रेनी दरोगा ने अपने साथियों के साथ कैब चालक को पकड़ लिया। वर्दी का खौफ दिखाकर दरोगा ने कैब चालक पर उल्टे सीधे इल्जाम लगाए। वहीं, महिला सवारी को अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया। 

महिला ने बताया कि वह सवारी है और दिल्ली से कैब बुक करके लाई है। इसके बाद उसे छोड़ा गया। कैब चालक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसकी जेब से पैसे निकाले गए। इस घटना के बाद पीड़ित कैब चालक सीधे समीप की गौर सिटी वन चौकी पहुंचा, लेकिन घटना में ट्रेनी दरोगा के शामिल होने पर चौकी इंचार्ज ने पीड़ित की नहीं सुनी। इसके बाद मामला बिसरख थाने तक पहुंचा। 

कोतवाली प्रभारी ने भी पीड़ित की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन पीड़ित चालक ने हार नहीं मानी। कैब चालक ने परेशान होकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर में मामले की जांच कराकर कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर घटना को छिपाने के मामले में गाज गिरी है।