फिर अटकी सांसें, आधे घंटे तक स्टूडेंट्स सहित 10 लोग फंसे रहे; गौर सिटी में दो फ्लोर पर अटकी लिफ्ट
ग्रेटर नोएडा कि लिफ्ट में एक बार लोगों की सांसें अटक गईं। गौर सिटी में स्कूली बच्चों सहित 10 लोग आधे घंटे तक फंसे रहे। तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन मेंटेनेंस टीम को बुलाया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में सोमवार को चार स्कूली बच्चों और एक महिला समेत 10 लोग लिफ्ट में फंस गए। तीसरी और चौथी मंजिल के बीच में 30 मिनट तक लिफ्ट अटकी रही। लिफ्ट के अंदर से तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन मेंटेनेंस टीम को सूचित किया गया। इसके बाद लोगों और मेंटेनेंस कर्मचारियों ने मिलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। लिफ्ट के अंदर लगे सिक्योरिटी अलार्म को काफी देर तक बजाया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
सोसाइटी के निवासी दीपक चौहान ने बताया कि टावर एम में सोमवार सुबह करीब 730 बजे ऊपर से नीचे जाने के लिए लिफ्ट में चार स्कूली बच्चे, एक घरेलू सहायिका सहित 10 लोग लिफ्ट में सवार हुए, तभी अचानक लिफ्ट फ्री फॉल हो गई और सीधे तीसरे और चौथा फ्लोर के बीच में आकर अटक गई। काफी देर तक निवासी लिफ्ट का सिक्योरिटी अलार्म बजाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
वहीं, तीसरे मंजिल पर मौजूद निवासियों ने लिफ्ट के अंदर से लोगों के चिल्लाने की सुनी मेंटेनेंस टीम को सूचित किया गया। तभी मेंटेनेंस टीम और निवासियों ने मिलकर लिफ्ट का गेट खोल सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान सभी लोग करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।
बच्चों का हुआ बुरा हाल
सोसाइटी में सुबह लिफ्ट में फंसने के समय उसमें चार बच्चे भी थे, जो कि स्कूल जाने के लिए लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। लिफ्ट के अटकने से बच्चों की हालत खराब हो गई। 30 मिनट तक बाहर न निकलने कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई।
सुरक्षा उपकरणों ने नहीं किया काम
लोगों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। हर महीने समय से मेंटेनेंस शुल्क दिया जाता है। सुरक्षा उपकरण काम नहीं करते हैं। साथ ही लिफ्ट के बंद होने पर दरवाजे तुरंत खुल जाने चाहिए लेकिन लिफ्ट का एंटी रेस्क्यू सिस्टम ही खराब है। जिससे पता चलता है कि लिफ्ट की सर्विस समय से नहीं होती है। यह जान के साथ खिलवाड़ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।