Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Bride kept waiting groom did not bring baraat matter reached Women Commission

सजी दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा नहीं लाया बारात; महिला आयोग तक पहुंची बात

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर दूल्हा शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा। दूल्हे के परिजनों ने लड़की वालों के सामने शर्त रखी थी कि दहेज में जब तक 10 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, शादी नहीं होगी।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Thu, 18 Jan 2024 04:46 AM
share Share

ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर दूल्हा शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा। दूल्हे के परिजनों ने लड़की वालों के सामने शर्त रखी थी कि दहेज में जब तक दस लाख रुपये नहीं मिलेंगे, शादी नहीं होगी। इस मामले में पीड़ित लड़की ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी। महिला आयोग के निर्देश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मूलरूप से कानपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ तय हुई थी। परिजनों की सहमति से 24 मार्च 2023 को ग्रेटर नोएडा के जगन्नाथ मंदिर में सगाई की रस्में पूरी हुई थीं। इस दौरान अभिषेक मिश्रा और उसके परिजनों ने कहा कि उन्हें शादी में कोई दान दहेज नहीं चाहिए। दोनों पक्षों की सहमति से 11 जून 2023 को शादी की तिथि तय हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में तय हुआ कि विवाह की रस्में ग्रेटर नोएडा स्थित उद्गम होटल में पूरी की जाएगी। इसका खर्च दोनों पक्ष आधा-आधा देंगे।

पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता ने शहर में शादी के लिए एक होटल की बुकिंग कर दी। 4 लाख 52 हजार रुपये एडवांस जमा कर दिए। विवाह के कार्ड छपवाकर सभी रिश्तेदारों और मित्रों में बंटवा दिए। 29 मई को अभिषेक मिश्रा की मां मीना मिश्रा एवं छोटे भाई अभिनव मिश्रा ने फोन कर कहा कि वह कोई गृहस्थी का सामान दहेज में नहीं मांग रहे हैं, इसलिए उन्हें होटल का पूरा खर्च और विवाह पूर्व 10 लाख रुपये देने होंगे।

मीना अवस्थी के मुताबिक, उसके पिता ने जब इतनी बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया तो अभिषेक और उसके परिजनों ने कहा कि पैसे नहीं मिले तो शादी नहीं हो पाएगी। इसके बाद इन लोगों ने उनसे सभी प्रकार के संपर्क बंद कर दिए। 6 जून को उसकी मां अभिषेक मिश्रा के घर पहुंची, जहां उन लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया।

महिला आयोग में शिकायत की

पीड़िता ने पूरी घटना की शिकायत लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग से की। महिला आयोग के निर्देश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अभिषेक मिश्रा उसके भाई और मां समेत होटल के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें