ग्रेटर नोएडा : किचन में मिला 56 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
दनकौर की निवासी वीरमवती (56) का झुलसा हुआ शव शुक्रवार सुबह उनके मकान के रसोईघर में मिला। घटना के समय महिला के दो नाबालिग पोते घर पर ही मौजूद थे, पुलिस उनसे भी बातचीत कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 56 वर्षीय महिला का संदिग्धावस्था में आग में झुलसा हुआ शव उसके मकान के रसोईघर में मिला। इस मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताई है।
दनकौर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा दनकौर की निवासी वीरमवती (56) का झुलसा हुआ शव शुक्रवार सुबह उनके मकान के रसोईघर में मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बेटे विपिन ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला के दो नाबालिग पोते घर पर ही मौजूद थे, पुलिस उनसे भी बातचीत कर रही है।
सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसा या हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं, मामले में मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
बिजली का खंभा गिरने से मजदूर की मौत
वहीं, दनकौर के ही जुनेदपुर गांव में नाले के निर्माण के समय खुदाई के दौरान कथित तौर पर बिजली का खंभा एक मजदूर के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दनकौर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जुनेदपुर गांव में यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मजूदर सावेज (21) गुरुवार शाम नाले में काम कर रहा था, जब खुदाई करते वक्त पास में लगा एक बिजली का खंभा उसके ऊपर आ गिरा। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।