Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for passengers going home on Holi 2024 Railways announced to run 6 special trains from Delhi

Holi Special Trains : होली पर घर जाने वालों को खुशखबरी, रेलवे ने की दिल्ली से 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

उत्तर रेलवे द्वारा होली के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस कड़ी में छह विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। जल्द ही अन्य के परिचालन को लेकर भी अनुमति दी जा सकती है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 9 March 2024 07:28 AM
share Share
Follow Us on

होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस कड़ी में छह विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। जल्द ही अन्य के परिचालन को लेकर भी अनुमति दी जा सकती है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन) के बीच विशेष रेलगाड़ी (04033/04034) का परिचालन किया जाएगा। नई दिल्ली से यह गाड़ी आगामी 22 और 29 मार्च को उधमपुर के लिए चलेगी, जबकि 23 और 30 मार्च को यह गाड़ी उधमपुर से चलेगी।

नई दिल्ली से कटरा के लिए विशेष रेलगाड़ी (04075/04076) का परिचालन किया जाएगा। नई दिल्ली से यह गाड़ी 24 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी। वहीं, वापसी में कटरा से यह गाड़ी 25 से 1 अप्रैल के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी। दोनों दिशाओं में यह गाड़ी कुल 6 फेरे लगाएगी।

दिल्ली से बनारस के लिए विशेष रेलगाड़ी (04080/04079) द्वारा कुल 10 फेरे लगाए जाएंगे। दिल्ली से यह गाड़ी 21 से 30 मार्च के बीच सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं, बनारस से यह गाड़ी 22 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

होली पर विशेष बसें 20 मार्च से चलेंगी

नोएडा। मोरना स्थित नोएडा डिपो से होली पर विशेष बसें 20 मार्च से चलेंगी। बीते वर्षों की भीड़ को देखकर इस बार पहले से भी ज्यादा फेरे बसें लगाएंगी। दस दिन तक नोएडा डिपो से 24 घंटे बसें मिलेंगी। डिपो से लंबी दूरी की बसें भी चलाई जाएंगी।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि होली पर समीप स्थित शहरों की बसें तीन से चार और दूर के क्षेत्रों की बसें दो-दो अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। डिपो से प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के लिए बस की सुविधा दी जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें