Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for ESIC card holders Ophthalmology OPD in ESIC Hospital Noida will be open six days a week

ESIC कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज, नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में अब सप्ताह में 6 दिन मिलेगी यह सुविधा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज है। नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए नेत्र रोग विभाग की ओपीडी को सप्ताह में 6 दिन के लिए खोल दिया गया है।

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Sat, 27 July 2024 07:40 AM
share Share

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज है। नोएडा के सेक्टर-24 ईएसआईसी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए नेत्र रोग विभाग की ओपीडी को सप्ताह में 6 दिन के लिए खोल दिया गया है। साथ ही कूल्हे और घुटने का ट्रांसप्लांट भी शुरू कर दिया गया है।

शुक्रवार को चिकित्सा निदेशक डॉक्टर संगीता माथुर के निर्देश पर नेत्र रोग विभाग की ओपीडी को सप्ताह में छह दिन के लिए खोल दिया गया है। यह पहले सप्ताह में पांच दिन खुलती थी। यहां ऑपरेशन सिर्फ सोमवार और गुरुवार को होते थे। अब पहले और तीसरे शुक्रवार को भी नेत्र रोग के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं,इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग में ऑपरेशन में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो दिन के अतिरिक्त माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को हड्डी विभाग के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा।

सामान्य दिनों में ऑपरेशन के समय को अब बढ़ाकर सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक कर दिया है। हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों ने अब अस्पताल में कुल्हे और घुटना प्रतिस्थापन की सुविधा शुरू कर दी है। इसके साथ ही अस्पताल के एएए+ ऐप के डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट लेने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इस माह ऐप के जरिये आठ हजार मरीजों ने अपॉइंटमेंट लिया।

अल्ट्रासाउंड और दवा के लिए लंबा इंतजार

नोएडा एंटरप्रेन्योर (एनईए) एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी की निदेशक के साथ बैठक की। इसमें औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों और उनके परिजनों को इलाज में आ रही समस्याओं को बताया। साथ ही इसके त्वरित समाधान की मांग उठाई। बैठक में एनईए के महासचिव वीके सेठ और कोषाध्यक्ष शरद चंद जैन ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्कैन और ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। डिस्पेंसरी से दवा के लिए भी लंबी लंबी कतार में लगना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जब कोई मरीज दूसरे दिन अस्पताल में जाता है तो दोबारा उसे पर्ची पर डेट डलवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है।

अस्पताल की निदेशक डॉ. सुनीता माथुर ने कहा कि आपातकालीन सर्जरी के लिए दो दिन आरक्षित कर दिए गए हैं। मरीजों को इलाज के लिए लाइन में नहीं लगना पड़े, इसके लिए ऐप बनाया गया है। ऐप पर पंजीकरण कराकर सीधा इलाज करा सकते हैं। दवाओं के वितरण के लिए दो अतिरिक्त खिड़कियां खोल दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें