गाजियाबाद: बांग्लादेशी बता झुग्गीवासियों पर हमला, हिंदू रक्षा दल का प्रमुख अरेस्ट, रासुका लगाने की तैयारी
गाजियाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के प्रमुख को रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले मुस्लिम नागरिकों को बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर उन पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यूपी के गाजियाबाद जिले में हिंदू रक्षा दल नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने कथित तौर पर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने झुग्गियों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू रक्षा दल के प्रमुख भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी और एक अन्य सदस्य बादल उर्फ हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि झोपड़ियों में रहने वाले लोग बांग्लादेश के नागरिक नहीं हैं। पीड़ित लोग यूपी के शाहजहांपुर के निवासी हैं। हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
यह घटना शुक्रवार शाम को करीब 7.30 बजे मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जमीन पर करीब 100-150 झुग्गियां हैं। पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी और 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2) (दंगा), 115(2) (चोट पहुंचाना), 117(4) (गंभीर चोट पहुंचाना), 299 (जानबूझकर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से ठेस पहुंचाना), 324(5) (शरारत) और 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोप है कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पिंकी और उनके 20 समर्थकों ने शुक्रवार को गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताते हुए बुरी तरह पीटा और उनकी झुग्गियों में तोड़फोड़ की। हमले में कुछ लोग घायल हो गए। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा- पीड़ित झुग्गीवासी बांग्लादेश के नहीं हैं, यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। पुलिस अब इस मामले में हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने पर विचार कर रही है।
पीड़ितों की पड़ोसियों में से एक और कुरुक्षेत्र से प्रवासी लोचो देवी ने आरोप लगाया कि करीब 30 लोग आए और चार-पांच परिवारों पर हमला करना शुरू कर दिया। हमलावरों का आरोप था कि पीड़ित बांग्लादेशी नागरिक हैं। वे पूछ रहे थे कि मुसलमान यहां कहां रहते हैं। पीड़ितों में ज्यादातर शाहजहांपुर के थे। उनका सामान जला दिया गया। आरोपियों ने लड़कियों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। उन्हें पीटा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। आरोपियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी लाठियों से पीटा। इस घटना के बाद संजय नगर सेक्टर-23 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक संजीव कुमार की ओर से स्थानीय मधुबन बापूधाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनकी पुलिस टीम शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि पिंकी और उसके समर्थक बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए झुग्गियों में रहने वाले अल्पसंख्यक समाज के भारतीय नागरिकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। आरोपियों ने झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों को समझाने की कोशिश की गई कि पीड़ित बांग्लादेश से नहीं हैं, लेकिन आरोपी नहीं मानें और उन्होंने मारपीट जारी रखी। आरोपियों ने लोगों का सामान भी जला दिया। इस हमले से भयभीत पीड़ित मौके से सामान छोड़कर मौके से भागे और खुद को बचाने की कोशिश की।
(पीटीआई भाषा और हिन्दुस्तान टाइम्स के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।