गाजियाबाद में कांवड़ियों के बवाल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, जारी हुई नई ट्रैफिक एडवाइजरी
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में कथित तौर पर कार से टक्कर लगने से नाराज कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना के बाद नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एक नजर नई व्यवस्था पर...
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में कथित तौर पर कार से टक्कर लगने से नाराज कांवड़ियों द्वारा वाहन चालक से मारपीट और तोड़फोड़ किए जाने की घटना के बाद यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुरादनगर में एक कार ने कथित तौर पर कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद कांवड़ियों ने चालक की पिटाई की और वाहन में तोड़फोड़ की।
बाद में कांवड़ियों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर रास्ता जाम कर दिया जिसके परिणामस्वरूप यातायात व्यवस्था बाधित हुई। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद संवेदनशील स्थिति को देखते हुए रावली रोड से सटे मुरादनगर शहर के गंगा नहर पुल पर प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं और जिले के अन्य इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह घटना शनिवार को मुरादनगर के रावली रोड के पास हुई जब कार ने कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी और उनमें से एक कांवड़िए की कांवड़ कथित तौर पर टूट गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने चालक को वाहन से बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट की।
मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर कार में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। घटना के समय कार मालिक मुरादनगर निवासी नौबहार सिंह (40) भी वाहन में था। कार चालक कथित तौर पर नशे की हालत में कार चला रहा था और गलत दिशा में जा रहा था।
उन्होंने बताया कि कांवड़ियों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी यातायात जाम किया। पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को शांत कराया और उन्हें पुलिस थाने में सुरक्षित रखे गए पवित्र गंगा जल उपलब्ध कराने के बाद यातायात बहाल किया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मोदीनगर के कादराबाद गांव से गाजियाबाद जिले के हर प्रवेश बिंदु से लेकर मेरठ रोड तिराहे, मोहन नगर, लोनी रोड, लिंक रोड, उप्र-दिल्ली सीमा से लेकर दिलशाद गार्डन तक सड़क पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इस यातायात योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस अतिरिक्त निगरानी रखेगी। मिश्रित आबादी के निकास बिंदु पर उस क्षेत्र के नागरिक समाज के स्वयंसेवक पुलिस की मदद करेंगे और क्षेत्र में किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना देंगे।
मिश्रा ने यह भी कहा कि गाजियाबाद जिले के सभी स्कूल और संस्थान 29 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे क्योंकि कांवड़ियों की आवाजाही बढ़ने की आशंका के कारण उनकी बसों और वाहनों की आवाजाही सड़कों पर नहीं होने दी जाएगी। कांवड़ यात्रा आगामी दो अगस्त को शिवरात्रि के साथ सम्पन्न होगी। उस दिन कांवड़िए भगवान शिव को पवित्र जल चढ़ाकर 'जलाभिषेक' करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।