Hindi News NCRगाजियाबाद: अगले दो दिन भारिश की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, गाइडलाइन जारी
गाजियाबाद: अगले दो दिन भारिश की संभावना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, गाइडलाइन जारी
अगले दो दिन जनपद में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किसी भी परेशानी पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने...

Sneha Baluniवरिष्ठ संवाददाता,गाजियाबादFri, 17 Sep 2021 08:16 AM
इस खबर को सुनें
0:00
/
ऐप पर पढ़ें
अगले दो दिन जनपद में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किसी भी परेशानी पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दैनिक वर्षा पूर्वामान के अनुसार जनपद में अगले दो दिनों भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर जनपद वासियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। जलभराव की स्थिति में ज्यादा सावधानी बरते। किसी भी परेशानी पर दिए हए हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना दें।
ये जारी की गई गाइडलाइन
- बिजली के खंभों के आसपास भरने पानी में जाने से बचे।
- बिजली खंभे व ट्रांसफार्मर को स्थिर करने के लिए लगाए गए तारों को न छूए।
- बिजली तार टूटने या फिर लटकने पर विद्युत निगम के 9193320115 पर सूचना दे।
- सड़क पर जलभराव से निकलने से बचे या फिर सतर्कता से निकले।
- बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।
- भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।
- इस दौरान निर्माण कार्य न कराएं या फिर पूरी सावधानी से कराएं।
हेल्पलाइन नंबर
- जलभराव, गंदगी, पेड गिरने, जर्जरभवन की शिकायत- 8187016890
- विद्युत ब्रेडडाउन के लिए- 1912
- किसी भी अन्य समस्या के लिए इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम- 0120-2829040, 9910426674, 8826797248
