ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRगाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, 84 अवैध इमारतें सील

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, 84 अवैध इमारतें सील

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार को पांच मंजिला इमारत ध्वस्त होने के बाद मंगलवार से अवैध निर्मित इमारतों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस दिशा में अभी तक 84 इमारतें सील की जा चुकी...

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, 84 अवैध इमारतें सील
गाजियाबाद । एजेंसीTue, 24 Jul 2018 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार को पांच मंजिला इमारत ध्वस्त होने के बाद मंगलवार से अवैध निर्मित इमारतों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस दिशा में अभी तक 84 इमारतें सील की जा चुकी हैं। 

जीडीए अधिकारी ने पहचान उजागर ने करने की शर्त पर बताया कि जीडीए नियमित रूप से उपयोग की जाने वाली सामग्री और भवनों के निर्माण की अवधि सहित विभिन्न मानदंडों के आधार पर भवनों की जांच करता है। अगर कोई इमारत हमारे मानदंडों पर खरी नहीं उतरती तो हम उसे सील कर देते हैं। अधिकारी ने कहा कि अवैध इमारतों को सील करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। 

डासना हादसा: जीडीए के 15 अधिकारी दोषी, चार सुपरवाइजर निलंबित

वहीं, रविवार को आकाश नगर में पांच मंजिली इमारत ढहने से छह वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी अभी भी मलबे में संभावित बचे लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें