Ghaziabad Crime : पति से अलग किराये पर रह रही महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि वह दोनों करीब पांच साल से अलग रहते हैं। हालांकि, इन दोनों की फोन पर बात हो जाती थी, लेकिन इसके अलावा मुलाकात नहीं होती थी।
गाजियाबाद के नंदग्राम में एक 35 वर्षीय महिला का शव उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई। शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि पड़ोसी से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृत महिला की पहचान 35 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है। मृत महिला के पति का नाम ओम प्रकाश है। वह बुलंदशहर के छतरी स्थित सिद्धगढ़ी गांव की रहने वाली थी। वह पिछले आठ महीने से नंदग्राम की आश्रम रोड पर गली नंबर-6 में पहली मंजिल पर किराये के कमरे में अकेली रह रही थी।
शनिवार सुबह ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले मुकेश में सबमर्सिबल पंप चलाया और आशा को पानी भरने के लिए आवाज लगाई। कई बार पुकारने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कमरे का गेट खोला तो दंग रह गए। अंदर कमरे में आशा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिए और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ की जाएगी।
किसी ने नहीं करती थी बातचीत : आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला करीब आठ महीने से रह रही थी, लेकिन किसी से भी बातचीत नहीं करती थी। वह घर में ही रहना पसंद करती थी। हालांकि, उसके घर पर एक घरेलू सहायिका काम करने आती थी, लेकिन उसके घर पर अन्य कोई नहीं आता था। वह भी घर के काफी कम ही निकलती थी।
पति से अलग रह रही थी
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि वह दोनों करीब पांच साल से अलग रहते हैं। हालांकि, इन दोनों की फोन पर बात हो जाती थी, लेकिन इसके अलावा मुलाकात नहीं होती थी।
पुलिस ने जांच शुरू की
शव मिलने की सूचना पर पहुंची नंदग्राम पुलिस ने मौके पर महिला के सिर पर चोट लगी देखी तो उन्होंने डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम को भी बुला लिया। इसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने कमरे की छानबीन की। इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।