गाजियाबाद : धार्मिक भावनाओं से खेलने के आरोप में सपा नेता उमेद इदरिश पर केस दर्ज
गाजियाबाद के लोनी में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पहलवान उमेद इदरिश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनपर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने, सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने समेत...
गाजियाबाद के लोनी में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पहलवान उमेद इदरिश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनपर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने, सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने समेत कई अन्य आरोप हैं। लोनी बार्डर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सबसे पहले आरोपी पहलवान उमेद इदरिश ने ही पीड़ित को साथ लेकर फेसबुक लाइव किया था। इस दौरान उसने पीड़ित के मुंह से जबरन अनर्गल बातें उगलवाई। इन्हीं बातों की वजह से यह मामला सोशल मीडिया पर दो दिन से ट्रेंड कर रहा है। पहलवाल उमेद द्वारा बनाए गए वीडियो को कई लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर, लाइक और रीट्वीट किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया
बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के संबंध में दर्ज पहले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक सद्दाम है व दूसरे का नाम इंतजार बताया गया है। सद्दाम ने पुलिस की पूछताछ में वारदात को कबूल किया है। बताया कि वारदात के वक्त वह मौके पर मौजूद था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।