Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gaziabad kanwariyas violent video crashing car

गाजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात! कार को तोड़कर बना दिया 'भूसा': देखें VIDEO

देश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा का दौर जारी है। इस दौरान गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ कांवड़िये कार टच हो जाने पर हिंसक हो गए। उन्होंने पहले कार चालक को पीटा फिर...

गाजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात! कार को तोड़कर बना दिया 'भूसा': देखें VIDEO
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादSat, 27 July 2024 06:13 PM
हमें फॉलो करें

सोशल मीडिया पर कांवड़ियों के उत्पात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारी संख्या में कांवड़िये एक कार में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पता करने पर बताया गया कि यह वीडियो गाजियाबाद का है। दरअसल दिल्ली मेरठ मार्ग पर रावली कट के पास कार की टक्कर से कांवड़िए की कांवड़ खंड़ित हो गई। इस बात से गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने कार में जमकर तोड़फोड़ कर उसे उल्टा कर दिया। तीस मिनट तक चले हंगामा के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कांवड़ियों की सख्यां को देखते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग को वनवे कर दिया गया है। दिल्ली मेरठ पर एक लेन ही हल्के वाहन चल रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मामला गाजियाबाद के रावली कट के पास का है। यहां कट के पास कार ने दोपहर डेढ़ बजे के आसपास एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। जिस कारण उनकी कांवड़ खंड़ित हो गई। इस बात से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। पहले उन्होंने कार चालक को बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक किसी तरह से छूटकर मौके से भाग गया। इसके बाद कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। कांवड़िए कार के ऊपर चढ़कर डंडे बरसाने लगे। इसके बाद उन्होने कार को पलट दिया और आग लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवड़ियों शांत कराया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के चलते प्रदेश की सड़कों पर कांवड़ियों के लिए व्यवस्था की है। लेकिन इस दौरान मारपीट की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को इस तरह की किसी भी घटना के होने से बचाव के लिए प्रशासन ने गाजियाबाद के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस गाजियाबाद जिले के सभी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में भी प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें