Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gangster ankit gurjar murdered inside tihar jail barrack number 3 in delhi

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, 8 से ज्यादा मर्डर केस में था आरोपी

दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर की जेल के बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्लीWed, 4 Aug 2021 11:10 AM
share Share

दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर की जेल के बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई है। अंकित आठ से अधिक हत्या के मामले में इनामी बदमाश था। 

गैंगस्टर के परिजनों का आरोप है कि जेल अधिकारी मीणा ने कल अंकित के पास मोबाइल पकड़ा था। जिसके बाद मीणा और अंकित की हाथापाई हो गई थी। हाथापाई के बाद पुलिस उसे ले गई और उसे बहुत पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में के बाद अंकित की मौत हो गई। बता दें कि अंकित को मई 2020 में स्पेशल सेल ने पकड़ा था। उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे।

इससे पहले मई महीने में तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच हुए विवाद में एक कैदी की जमकर पिटाई की गई और तेजधार नुकीले हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घायल हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में यूपी की जेलों में भी गैंगस्टर की हत्या किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यूपी की बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की जबकि चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के करीबी मिराजुद्दीन की हत्या कर दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें