ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR32,000 करोड़ रुपये की परियोजना से जाम मुक्त होगी दिल्ली- गडकरी

32,000 करोड़ रुपये की परियोजना से जाम मुक्त होगी दिल्ली- गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी में जाम को कम करने के लिये 31,930 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं तैयार की गई हैं। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के विकास...

32,000 करोड़ रुपये की परियोजना से जाम मुक्त होगी दिल्ली- गडकरी
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 07 Jan 2018 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि, राष्ट्रीय राजधानी में जाम को कम करने के लिये 31,930 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं तैयार की गई हैं। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के विकास के लिये 6,000 करोड़ रुपये की परियोजना शामिल है।

जेटली मानहानि केस:आप नेता आशुतोष पर कोर्ट ने लगाया 10000 का जुर्माना

गडकरी ने एजेंसी से कहा कि, "मोदी सरकार का दृष्टिकोण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिना किसी रूकावट के यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ वाहन प्रदूषण में कमी लाना है। ये परियोजनाएं उसी के अनुरूप है। इनमें से कुछ पर तेजी से काम जारी है।" उन्होंने कहा कि, हमने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जाम तथा बड़ी समस्या बन चुके वाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिये 31,930 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम शुरू किया है।

मंत्री ने कहा कि, "12,000 करोड़ रुपये की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तथा 6,000 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काम तेजी से हो रहा है तथा 6,000 करोड़ रुपये की लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के विकास के लिये बोली आमंत्रित की गई हैं।" गडकरी ने कहा कि, "धौला कुआं-हवाईअडडा गलियारा से भीड़ को कम करने के लिये काम पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं। इस पर 260 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा दिल्ली के लिये 5,000 करोड़ रपये की लागत से रिंग रोड की नई परियोजना (यूईआर) पर विस्तृत परियोजना पर काम जारी है।"

उल्लेखनीय है कि, पिछले महीने एक उच्च स्तरीय बैठक में गडकरी ने अधिकारियों से अरबन एक्सटेंशन रोड  (यूईआर) परियोजना के काम में तेजी लाने को कहा। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि, यूईआर दो के अंतर्गत पहले चरण में अतिरिक्त लागत का वहन 50:50 के अनुपात एनएचएआई ओर डीडीए करेगा। बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल थे। दिल्ली के लिये मास्टर प्लान के तहत यूईआर दो का प्रस्ताव किया गया है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 1, 10 और 8 को जोड़ेगा। इस सड़क से रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर भीड़ में कमी आएगी।

रेयान मर्डर केस: किशोर की जमानत याचिका पर फैसला आठ जनवरी को

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें