जी20: मेहमानों को परोसने से पहले खाने की जांच होगी, 18 अधिकारियों की टीम तैनात; क्या है वजह
राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वोल विदेशी मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने की शुद्धता की जांच होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 अधिकारियों की टीम तैनात की है।
राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वोल विदेशी मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने की शुद्धता की जांच होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 अधिकारियों की टीम तैनात की है। अधिकारियों के मुताबिक, टीम होटल के अलावा अन्य स्थलों पर होने वाले आयोजन और वहां परोसे जाने वाले खाने का सैंपल कलेक्ट कर सकेगी। होटल से खाने का सैंपल लेने के लिए संबंधित अधिकारियों, खाना आपूर्ति करने वाली कंपनी या होटल को 48 घंटे पहले सूचना देनी होगी।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त नेहा बंसल ने सम्मेलन के दौरान खाने-पीने के सामानों की शुद्धता की जांच को लेकर एक आदेश जारी किया है। टीम सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए लॉरेंस रोड स्थित लैब में जांच के लिए भेजेगी। आधिकारिक सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर खाने के जांच का फैसला किया गया है। जिससे खाने में किसी भी तरह के मिलावट की गुंजाइश ना हो। असल में यह पूरा मामला शुद्ध खाना परोसने के साथ दुनियाभर के राष्ट्रप्रमुखों के सुरक्षा का भी है।
एनडीएमसी ने फूलों से बने बोर्ड लगाए
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए फूलों के बोर्ड लगाए हैं। परिषद उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली जगहों पर फूलों से तैयार किए गए बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्ड पर वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। इस तरह के बीस बोर्ड एनडीएमसी की ओर से तैयार किए गए हैं। खास बात यह है कि इनके लगने से राजधानी की रौनक में भी इजाफा होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।