दिल्ली में पहले से सस्ती को शराब? जून से क्लब और रेस्टारेंट को लेकर कई बदलाव की तैयारी में केजरीवाल सरकार

जून में क्लब और रेस्टोरेंट को लेकर दिल्ली सरकार कई बड़े बदलाव की तैयारी में है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद शराब पहले से सस्ती हो सकती है। क्योंकि अब छूट देने का अधिकार वेंडरों के हाथों में होगा।

offline
दिल्ली में पहले से सस्ती को शराब? जून से क्लब और रेस्टारेंट को लेकर कई बदलाव की तैयारी में केजरीवाल सरकार
Dinesh Rathour नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
Sat, 21 May 2022 8:19 PM

एक जून से आबकारी नीति के तहत कई बदलाव होने हैं। इसमें सबसे अहम बदलाव शराब पर छूट देने की 25 फीसदी की सीमा को हटाया जाना है। इससे शराब पहले से सस्ती हो सकती है। क्योंकि अब छूट देने का अधिकार वेंडरों के हाथों में होगा। इसके साथ ही दूसरे अहम बदलाव राजधानी में सुबह तीन बजे तक बार, रेस्टोरेंट और क्लबों को खोलने जाने की तैयारी है। हालांकि इस पर जून के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग और पुलिस व अन्य एजेंसियों से भी बात कर रहा है और 15 जून के आसपास इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। उधर, वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति को उपराज्यपाल की मंजूरी का इंतजार है लेकिन अभी नए उपराज्यपाल की तैनाती नहीं हुई है, इस नजरिए से नई नीति को लागू करने का फैसला कुछ दिनों के लिए आगे भी बढ़ सकता है।

दिल्ली सरकार चाहती है कि राजधानी को रात्रि कालीन बाजार के तौर पर विकसित किया जाए। इसके लिए आबकारी नीति के तहत सुबह तीन बजे तक रेस्टोरेंट, बार और क्लबों को खोला जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती है कि पूरी योजना के तहत इस प्लान को अमल में लाया जाए, जिससे कि आगे कोई व्यावहारिक दिक्कत न हो। इसलिए उन व्यावसायिक बाजारों में ही सुबह तीन बजे की अनुमति दी जाएगी, जहां सुरक्षा के लिहाज से कोई परेशानी नहीं होगी।

आवासीय क्षेत्र से सटे इलाकों में शुरूआत में अनुमति मिलनी मुश्किल है। बताया जा रहा है कि कुछ एजेंसियों ने आबकारी विभाग के सामने सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को उठाया था, जिसके मद्देनजर इस पर विचार किया जा रहा है। कनाट प्लेस, सरोजनी नगर, चांदनी चौक, करोल बाग, रोहिणी, लक्ष्मी नगर व अन्य बाजारों में पहले चरण के अंदर सुबह तीन बजे तक खोलने की अनुमति पहले चरण के अंदर दिए जाने की तैयारी है।

खूब मिल रहा है ऑफर

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित कोटा 31 मई को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में राजधानी में शराब की दुकानों पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। स्टॉक खत्म किए जाने के लिए कुछ शराब की दुकानों पर एक के साथ एक शराब की बोतल का ऑफर दिया जा रहा है। इससे यूपी और हरियाणा से सटे बॉर्डर इलाकों में शराब की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
Delhi Government
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें