ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRफ्री फायर गेम खेलने में हुई दोस्ती, दोस्त ने बहन के साथ मिल छात्रा को कर लिया किडनैप

फ्री फायर गेम खेलने में हुई दोस्ती, दोस्त ने बहन के साथ मिल छात्रा को कर लिया किडनैप

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि करीब दो साल पहले फ्री फायर गेम खेलते समय अजीत से उसकी दोस्ती हो गई थी। फिलहाल अजीत गुरुग्राम के सेक्टर-49 में रहता है। वह मैकडोनाल्ड में काम करता है।

फ्री फायर गेम खेलने में हुई दोस्ती, दोस्त ने बहन के साथ मिल छात्रा को कर लिया किडनैप
Nishant Nandanहिन्दुस्तान,ग्रेटर नोएडाWed, 24 May 2023 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट से रविवार को दिनदहाड़े अगवा हुई दसवीं की छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। छात्रा के एक दोस्त ने अपनी चचेरी बहन के साथ मिलकर उसका अपहरण किया था। छात्रा और आरोपी की दोस्ती फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई थी। बिसरख पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी छात्रा ग्रेनो वेस्ट के क्रॉउन अपार्टमेंट में अपने चाचा घर आई थी। उसका रविवार को संदिग्ध हालात में अपहरण कर लिया गया था। 

पुलिस ने सोमवार रात छात्रा को गुरुग्राम के सेक्टर-49 से सकुशल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि करीब दो साल पहले फ्री फायर गेम खेलते समय अजीत से उसकी दोस्ती हो गई थी। फिलहाल अजीत गुरुग्राम के सेक्टर-49 में रहता है। वह मैकडोनाल्ड में काम करता है। छात्रा ने रविवार को अजीत को मिलने के लिए बुलाया था। वह अपनी चचेरी बहन के साथ ग्रेनो वेस्ट पहुंचा और छात्रा को ऑटो में बैठाकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया था। आरोपी अजीत ने छात्रा के पिता को कॉल भी की थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि अजीत और उसकी चचेरी बहन के खिलाफ साजिश और अपरहण का मुकदमा दर्ज किया है। अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी चचेरी बहन की तलाश की जा रही है।