बाइक से जा रहे बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता की मौत, बेटा घायल
मोदीनगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बाइक पर जा रहे बाप-बेटे पर चार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाप की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोदीनगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बाइक पर जा रहे बाप-बेटे पर चार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में बाप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोदीनगर के सीकरी खुर्द मार्ग पर रेलवे फाटक के पास गुरुवार रात को बाइक सवार चार युवकों ने बाइक से जा रहे बाप-बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी और थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे।
गांव कलछीना निवासी रामकुमार का मोदीनगर की कृष्णानगर कॉलोनी में दूध की डेयरी है। गुरुवार रात को आठ बजे के आसपास वह अपने पुत्र सौरव के साथ बाइक से मोदीनगर से गांव कलछीना जा रहे थे। जब वह मोदीनगर सीकरी खुर्द मार्ग पर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो दो बाइकों पर आए चार युवकों ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सौरव के हाथ में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को घेरकर हंगामा किया। वे लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरव की हालात भी गंभीर बताई जा रही है। युवकों ने बाप-बेटे पर गोलियां क्यों चलाई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।