ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली के मुखर्जी नगर में भीषण आग, लपटों में फंसीं लड़कियों को निकाला; केजरीवाल बोले- घटना पर मेरी नजर- VIDEO

दिल्ली के मुखर्जी नगर में भीषण आग, लपटों में फंसीं लड़कियों को निकाला; केजरीवाल बोले- घटना पर मेरी नजर- VIDEO

दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक इमारत में भयानक आग लगी है। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर हैं। कुछ लड़कियां इमारत में फंसी बताई जाती है।

दिल्ली के मुखर्जी नगर में भीषण आग, लपटों में फंसीं लड़कियों को निकाला; केजरीवाल बोले- घटना पर मेरी नजर- VIDEO
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार शाम को चार मंजिला गर्ल्स पीजी इमारत में आग लग गई। इस इमारत में फंसी 34 छात्राओं और एक नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में पांच छात्राओं को धुएं कीवजह से सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मुखर्जी नगर में एसएफएस फ्लैट के सामने चार मंजिला इमारत में गर्ल्स पीजी संचालित किया जाता है। इसमें यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राएं रहती हैं। 

बताया जाता है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। धीरे धीरे पूरी इमारत धुएं से भर गई। इसकी वजह से पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर रह रही हैं छात्राएं निकलने में कामयाब हो गईं। लेकिन चौथी मंजिल पर चार छात्राएं फंसी हुई थीं।

इस दौरान सूचना मिलने पर दमकल की एक एक करके कुल 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही सीढ़ी के माध्यम से चौथी मंजिल पर फंसी छात्राओं को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन धुआं फेफड़े के अंदर जाने से छात्राओं को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक इमारत में कूलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। मौके पर छात्रों एवं पुलिस की भारी भीड़ जमा थी।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने आगे कहा- चीजें नियंत्रण में हैं। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पूरी तरह से बुझ गई है। इमारत में करीब 35 लड़कियां फंसी थीं। ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इमारत में बेसमेंट और तीन मंजिलें और हैं। इसमें केवल एक ही सीढ़ी है। छत पर एक रसोईघर भी है। 

मुखर्जी नगर में इससे पहले भी आग लगने की भयावह घटना सामने आ चुकी है। जून माह में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। तब आग की चपेट में कोचिंग सेंटर आया था। इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किसी तरह पाइप से उतर अपनी जान बचाई थी। इस घटना की चर्चा देशभर में हुई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया था। 

उस समय दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था। उस समय दिल्ली नगर निगम ने नियमों की अनदेखी करने को लेकर 897 संपत्तियों को नोटिस जारी किया था। कुछ संपत्तियों को खाली कराया गया था। कुछ संपत्तियां सील कर दी गई थीं। हाल ही में एमसीडी ने मुखर्जी नगर के लगभग 20 कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया था जबकि 80 कोचिंग सेंटरों को सील करने का नोटिस जारी किया गया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें