Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fire in Delhi Udyog Nagar shoe factory

दिल्ली के उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोग लापता, दमकल की 31 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी...

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीMon, 21 June 2021 08:44 AM
share Share

राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 5-6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इसके बावजूद आग काबू में न आते देख दमकल की 7 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।  

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कम से कम 5-6 लोग लापता हैं, अभी उनकी तलाश का काम चल रहा है। मैं भी मौके पर जा रहा हूं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर की जे-5 स्थित फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में सुबह 8.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। यह एक जूते का गोदाम है और कंपनी का नाम अपेक्षा इंटरनेशनल है, जिसका मालिक पंकज गर्ग है। पुलिस और दमकल के साथ ही 2 कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021

डीसीपी (आउटर) परविंदर सिंह ने बताया कि सुबह 8:50 के आसपास एक कॉल आई थी कि उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री है उसमें आग की शिकायत थी। शुरू में मालूम चला कि लगभग 10 लोग उस समय फैक्ट्री के अंदर थे। उनमें से 4 लोगों को बचाया गया। 2 और लोग खुद से निकलने में कामयाब रहे, बाकी 4 लोगों के बारे में सर्च ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग के बड़े हिस्से से आग बुझाई जा चुकी है। कुछ हिस्सों में अभी भी आग लगी है। दोनों ऑपेरेशन साथ-साथ चल रहे हैं। जो लापता हैं उनको ढूंढने का काम चल रहा है। अंदर धुआं बहुत ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें