दिल्ली के INA मार्केट के रेस्टोरेंट में लगी आग, मालिक सहित छह लोग झुलसे; एम्स-सफदरजंग में एडमिट
दिल्ली के आईएनए मार्केट में स्थित एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में सोमवार तड़के आग लग गई। रेस्टोरेंट की छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया है। मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए।
दिल्ली के आईएनए मार्केट में स्थित एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में सोमवार तड़के आग लग गई। रेस्टोरेंट की छत का कुछ हिस्सा भी गिर गया है। हादसे में रेस्टोरेंट मालिक सहित छह लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं जो आग बुझाने का काम कर रही है। सबसे पहले आग आईएनए मार्केट में मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो के नजदीक केरला रेस्टोरेंट में लगी। इसके बाद इसने पास के दो चाइनीज फास्टफूड को भी अपनी चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना की जांच जारी है।
सुबह-सुबह मिली आग लगने की सूचना
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया की उन्हें रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना सुबह तीन बजकर 18 मिनट पर मिली थी। जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। केरला रेस्टोरेंट (दुकान नं. 211) और उसके पास स्थित चाइनीज फास्ट फूड की दो दुकानों (नं. 213 और 214) में आग लग गई। हादसे में मालिक सहित छह लोग झुलस गए। पीड़ितों में से दो को एम्स और बाकी चार को पीसीआर द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
दिल्ली फायर सर्विस के स्टेशन ट्रेनिंग ऑफिसर (एसटीओ) मनोज महलावत ने एएनआई को बताया, 'हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। 7-8 फायर ब्रिगेड को यहां भेजा गया है। दो रेस्टोरेंट में आग लग गई और चार-छह लोगों के घायल होने की खबर है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।'
हादसे में घायल पीड़ितों के नाम
1.सुनील, उम्र 46 (70 प्रतिशत जले), एम्स में भर्ती
2. आश्की नेपाली, उम्र 26 (10 प्रतिशत जले), एम्स में भर्ती
3. अरुण, उम्र 18 (35 प्रतिशत जले), सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
4. शिवा, उम्र 26 (40 प्रतिशत जले), सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
5. शिव कुमार, उम्र 24 (25 प्रतिशत जले), सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
6. गिरीश, उम्र 42 (40 प्रतिशत जले), सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।