Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Fire breaks out in Noida Sector-8 slum 3 girls burnt to death father condition critical

Noia Fire : नोएडा के एक मकान में लगी आग, 3 बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत; पिता की हालत गंभीर

नोएडा में बुधवार तड़के एक झुग्गी के अंदर आग लगने से तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Noia Fire : नोएडा के एक मकान में लगी आग, 3 बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत; पिता की हालत गंभीर
Praveen Sharma नोएडा। रवि प्रकाश सिंह रैकवार, Wed, 31 July 2024 03:52 AM
हमें फॉलो करें

नोएडा फेज वन थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के झुग्गी बस्ती इलाके के एक मकान में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं। तीनों मृतक बच्चियों के पिता की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को नोएडा के जिला अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

आग का कारण कमरे में रखी बैट्री को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे कमरे में आग लगने की जानकारी मिली। आसपास के लोगों ने पहले दमकल स्टेशन को घटना की जानकारी दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर महज 10 मिनट में काबू पर काबू पा लिया। हालांकि, कमरे के अंदर सो रही तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका।

बताया गया कि जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था। नींद में सो रहे बच्चियों को जान बचाने के लिए भागने तक का मौका नहीं मिला। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना आसपास की कई अन्य झुग्गियों में भी आग लग जाती और मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी।

घर का सारा सामान जलकर राख

डीसीपी ने बताया कि तीनों बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सो रही थीं। बच्चियां बेड पर माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। जिससे तीनों बच्चे आस्था (10 वर्ष), नैना (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) आग में झुलस गए। तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पिता दौलत राम (32) को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

कमरे में रखी थी बैट्री

झुग्गी में एक ही कमरा था। वहीं पर बैट्री चार्ज हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान ही शॉट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई। आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में ही सोते हुए बच्चों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। सारा सामान जलकर राख हो गया।

बुआ के घर गया था बेटा

बता दें कि, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त दौलत राम का इकलौता बेटा हनी सोने के लिए अपनी बुआ के घर सेक्टर-11 में गया था। अगर वह वहां नहीं गया होता तो शायद वह भी हादसे का शिकार हो जाता। बेटा तीनों बहनों की मौत से अनजान है। जब उससे हादसे के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है। बहनें और उसके मम्मी-पापा वहां उसे देखने के लिए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने खुद बुझाई आग

पुलिस और अग्निशमन विभाग का दावा है कि सूचना मिलते ही टीम  मौके पर पहुंची और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि हादसे में जान गंवाने वाली बच्चियों के मामा राहुल का कहना है कि सूचना मिलने की आधे घंटे बाद तक पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एक ही कमरे में थी पूरी गृहस्थी

जिस कमरे में दौलत राम का परिवार सो रहा था उसके रूम के ठीक सामने कूलर लगा हुआ था। बच्चे बेड पर सो रहे थे और उनके मम्मी-पापा जमीन पर सो रहे थे। रात 3:00 बजे के करीब जब आग लगी तो परिजनों ने बच्चों को निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान वह भी आपकी चपेट में आ गए। तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

5 साल पहले मैनपुरी से आया था परिवार 

स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब 5 साल पहले दौलत राम नोएडा आया था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके कई रिश्तेदार भी नोएडा में ही रहते हैं। हादसे के बाद से आसपास डर का माहौल है। बीते साल भी सिलेंडर फटने से बगल में ही हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

पांचवी कक्षा का छात्र है बेटा

आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दौलत राम का बेटा हनी कोंडली के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पांचवी का छात्र है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाली आस्था पांचवी की, नैना तीसरी की और आराध्या नर्सरी की छात्रा थी। तीनों कोंडली के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थीं। स्कूल प्रबंधन को भी हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने दे दी है। जिस कमरे में आग लगी थी, उसके बगल में एक और परिवार रहता है। आग लगने की जानकारी शुरू में उसे नहीं हो पाई थी। जब उसके कमरे में धुआं पहुंचने लगा तब उसे आग लगने की जानकारी हुई और सभी भागकर बाहर निकले।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें