दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की लगभग 25 गाड़ियां मौक पर पहुंच गई हैं और आज बुझाने का काम कर रही हैं। इस हादसे में 9 लोगों के मरने की सूचना है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद कई लोगों ने होटल की खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जिसमें से कुछ लोगों घायल हो गए।
#UPDATE One dead in the fire that broke out in Hotel Arpit Palace in Karol Bagh today. Rescue operations still underway. More details awaited. https://t.co/gFKT0aJcaC
— ANI (@ANI) February 12, 2019