ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRस्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

राजधानी दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट के पास स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की इमारत में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है। अब तक किसी के हताहत की कोई...

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 05 Jul 2019 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट के पास स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की इमारत में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है। अब तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

डीजीएचएस कार्यालय में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और दमकल की मदद से आग को बुझाने का काम जारी है। आग की भयावहता को देखते हुए इमारत को खाली करा लिया गया है।

खबर लिखे जाने तक इस घटना में हुए नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे का कारण अभी शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें